बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित रामनगर में पुलिस ने छापेमारी करके चार युवक को देशी बन्दूक,315 बोर का एक पिस्टल,12 बोर का छ:जिन्दा कारतूस और तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।
बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने
बताया कि दो मार्च को गुप्त सूचना मिली की एक फोटो में तीन लड़का तीन देशी आर्म्स के साथ खड़े हैं एवं दूसरा फोटो में एक लड़का एक देशी बन्दूक हाथ में लेकर बैठा है और वहीं एक टेबल पर दो देशी आर्म्स के साथ तीन मोबाइल भी रखा हुआ है।
उन्होंने बताया है कि जानकारी प्राप्त होते हीं पुलिस अवर निरीक्षक धर्मवीर भारती के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया, जिसमें सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रामानुज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक आशा कुमारी राय थाना के पुरुष एवं महिला बल के लोग शामिल रहें। छापेमारी के दौरान एक देसी बंदूक एक नाली, 12 बोर का 6 जिन्दा कारतूस, 315 बोर का एक पिस्टल का जिंदा कारतूस,तीन मोबाइल बरामद किया गया।
छापेमारी के दौरान मोहम्मद अनस, पिता-मो.जाहिद, थाना- रामनगर, जिला-पंश्चिम चम्पारण, मंटू ठाकुर पिता-शिव ठाकुर थाना-रामनगर, जिला-पश्चिम चम्पारण, सुमित कुमार पिता-संजय कुशवाहा, थाना रामनगर, जिला-पश्चिम चम्पारण, अजय ठाकुर, पिता-जीवन ठाकुर, थाना-रामनगर, जिला-पश्चिम चम्पारण को गिरफ्तार किया गया।