राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों (Bihar Rainfall Alert, Weather Update Today) में बुधवार सुबह से ही कोहरा छाया रहा और सुबह के आठ बजते बजते कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। वहीं, दरभंगा में भी हल्की बारिश हुई।
हालांकि, बारिश कुछ (IMD Alert, Citywise Temperature) देर ही हुई और दोपहर बाद हल्की धूप निकली। राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई बूंदाबांदी से कनकनी बढ़ गई है। खासकर दक्षिण-पश्चिम बिहार में बारिश से कनकनी बढ़ गई है।
अब मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बिहार में 14 जनवरी तक काफी बारिश होने वाली है। इसके चलते बिहार पर ठंड और बारिश की दोहरी मार पड़ने जा रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
बारिश को लेकर येलो अलर्ट
मौसम विभाग के बिहार में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस ओडिशा, बंगाल, झारखंड और बिहार राज्यों की ओर बढ़ रहा है। इसके चलते इन इलाकों में बारिश होने बारिश होने की संभावना है। इसी को देखते हुए 11 और 12 जनवरी तक बिहार में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी आशीष कुमार के अनुसार राजधानी समेत राज्यभर में आज बादल छाये रहेंगे। कुछ स्थानों पर बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। कल गुरुवार से सूबे में मौसम साफ होने की संभावना है। प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व एवं उत्तर पूर्व भाग के अनेक स्थानों पर एवं दक्षिण पश्चिम एवं उत्तर मध्य भाग के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है। राज्य के उत्तर पश्चिम भाग के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
माैसमविदाें के अनुसार 15 जनवरी काे माैसम साफ हाेने की संभावना है। उसके बाद कनकनी और ज्यादा बढ़ेगी। बीते दिन मंगलवार काे भी नवादा, औरंगाबाद, भभुआ, डेहरी, माेतिहारी, दाउदनगर, कैमूर आदि में बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश औरंगाबाद में 7.2 एमएम दर्ज की गई थी। इसके अलावा डेहरी और रफीगंज 3.6, चांद और मोहनिया में 3.2, दाउदनगर 2.8 में, भभुआ में 2.4, अधौरा 1.2 और देव 1.2 मिलीमीटर बारिश हुई थी।
प्रदेश में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार 11 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता में बढ़ोतरी हुई है। इससे 12 और 13 जनवरी को राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 13 जनवरी के बाद प्रदेश में फिर कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
पटना माैसम विभाग ने एक-दाे स्थानाें पर ओला गिरने काे लेकर भी अलर्ट जारी किया है। बुधवार काे पटना के अलावा बिहार के अधिकतर हिस्साें में आकाश बादल से घिरा रहेगा। बुधवार को सुबह में ही बारिश होने के कारण न्यूनतम पारा बढ़ गया जबकि अधिकतम पारा में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, आज सुबह में मौसम को देखकर ठंड का अनुभव हो रहा था।
बारिश होने से बढ़ी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के कई हिस्सों में आज सुबह से बारिश हो रही है। पटना में सुबह आठ बजे तेज हवा के साथ बारिश हुई. बारिश होने के कारण ठंड में बढ़ोतरी हुई है।