back to top
20 जुलाई, 2024
spot_img

आज से बिहार में चलेगी लंबी दूरी की ट्रेनें, 243 ट्रेनें अभी भी कैंसल, पढ़िए कहां-कौन सी ट्रेनें चलेंगी कौन रहेंगी रद

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes
spot_img
Advertisement
Advertisement

ग्निपथ योजना पर के विरोध में बिहार में छात्र आंदोलन का शिकार हुए रेलवे ने आज से लम्बी दूरी के ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेलवे के इस निर्णय के बाद पांच दिनों से आंदोलन के कारण बिहार के कई स्टेशनों पर फंसे यात्रियों सहित अन्य यात्रियों को भी राहत मिली है।

वहीं, लखनऊ-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 23 जून को रद रहेगी। बदले मार्ग से चलेंगी कई ट्रेनें। इधर, लखनऊ होकर चलने वाली अमरनाथ और चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 22 जून को रद रहेगी। पढ़िए पूरी खबर

छात्र आंदोलन के दौरान पूर्व मध्य रेलवे को बड़ी क्षति होने के कारण रेलवे ने फिलहाल बोर्ड से 60 फीसदी ट्रेनें चलाने की परमिशन मांगी है। इनमें ज्यादातर ट्रेनों के परिचालन पर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। परमिशन के बाद सोमवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल से एक घंटे की देरी से दिल्ली के लिए तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस रवाना हुई।

राजधानी और संपूर्ण क्रांति के अलावा साउथ बिहार एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेर, कामाख्या एक्सप्रेस, एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर-बांका ट्रेन, दानापुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस और दानापुर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन भी सोमवार को शुरू हो गई।

मैनपावर और रैक की व्यवस्था नहीं होने से बिहार से चलने वाली 243 ट्रेनें मंगलवार को भी कैंसल कर दी गई है। इन ट्रेनों का संचालन भी जल्द शुरू होगा।

रेल मुख्यालय हाजीपुर ने ट्रेन संचालन की व्यवस्था के लिए सोमवार को मंथन कर सभी रेल मंडलों को जोन की ओर से ट्रेनों की रैक उपलब्धता के निर्देश दिये थे। दानापुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया था। इसके बाद कल दिल्ली के लिए तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस रवाना हुई थी।

वहीं, उत्तर रेलवे प्रशासन वाराणसी-लखनऊ सेक्शन पर मरम्मत कार्यों की वजह से यातायात ब्लॉक लेने जा रहा है। इसके चलते 24402 लखनऊ-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 04108 उतरेटिया-सुल्तानपुर स्पेशल ट्रेन 23 जून को निरस्त कर दी गई है। इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली 12238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को बदले मार्ग से भी चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक, वाराणसी-लखनऊ सेक्शन पर यातायात ब्लॉक की वजह से 20401/24402 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 04107/04108 उतरेटिया-सुल्तानपुर-उतरेटिया स्पेशल ट्रेन अप-डाउन में 23 जून को रद्द कर दी गई है।

इसके अलावा 22 जून को लखनऊ होकर चलने वाली 12238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी। इसी तरह से 13240 कोलकाता-पटना एक्सप्रेस,13414 दिल्ली जंक्शन-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस और 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते से चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

इधर, रेलवे ने अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी आंदोलन की वजह से लखनऊ होकर चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस और 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस को 22 जून को निरस्त कर दिया है। इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली 14015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सद्भावना एक्सप्रेस और 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें मंगलवार को निरस्त हैं। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे धरना-प्रदर्शन के चलते लखनऊ होकर चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस,15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस,15910 लालगढ़-डिब्रूगढ अवध असम एक्सप्रेस 22 जून बुधवार को निरस्त कर दी गई हैं।

इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 14015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सद्भावना एक्सप्रेस,14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस,13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस,15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल ट्रेन,14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस,

13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस और 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस मंगलवार को निरस्त कर दी गई हैं। इसके अलावा 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन,05449 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन,05450 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, 05142 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित स्पेशल ट्रेन,05096 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित स्पेशल ट्रेन,05498 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित स्पेशल ट्रेन,05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, 05095 गोरखपुर – नरकटियागंज अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, 05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन,05155 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन,05247 सोनपुर-छपरा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन और 05248 छपरा-सोनपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन भी मंगलवार को रद्द हैं। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

जरूर पढ़ें

Darbhanga को सता रहा है बाढ़ का ख़तरा? DM Kaushal Kumar ने दिए तटबंधों की 24 घंटे निगरानी के आदेश

दरभंगा। संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए दरभंगा जिले में तटबंधों की सुरक्षा...

BIG NEWS: बिहार सिपाही परीक्षा में Paper Leak की कोशिश, वीडियोग्राफर ने किया बड़ा खेल! Darbhanga से 2 गिरफ्तार – साजिश या सिस्टम फेल?...

प्रभाष रंजन, दरभंगा | सिपाही भर्ती परीक्षा (Constable Recruitment Exam) के दौरान पेपर लीक...

Darbhanga के जाले में मतदाता सूची में 35,000 से ज्यादा गड़बड़ियां? DDC ने दिया बड़ा आदेश, बोले – जल्द सुधार नहीं तो…

जाले, दरभंगा। विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025...

कौन है जिम्मेदार? युवक की रहस्यमयी मौत पर उठे सवाल, हर एंगल से जांच में जुटी Muzaffarpur Police

दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर। कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर स्थित सुधा डेयरी के समीप एक घर...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें