रांची से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। यहां चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत एक बार फिर से ज्यादा खराब हो गई है।
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को एम्स रेफर करने की तैयारी है लेकिन यह तभी संभव होगा जब मेडिकल बोर्ड इसकी इजाजत देगा।
इलाज करने वाले प्रमुख डॉक्टर विद्यापति ने बताया कि उनके किडनी की स्थिति बिगड़ रही है। क्रिएटिनिन लेवल लगातार बढ़ रहा है। इसको देखते हुए उन्हें एम्स रेफर किया जा रहा है। लालू प्रसाद का क्रिएटिनिन के अलावा यूरिया का लेवल भी बढ़ गया है।
जानकारी के अनुसार, चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव तबीयत खराब होने की वजह से रिम्स में भर्ती हैं। पिछली सुनवाई के दौरान उन्हें जमानत नहीं मिल पाई थी। अब 11 मार्च को उनकी जमानत पर सुनवाई होनी है। सीबीआई कोर्ट से सजा मिलने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। पिछली सुनवाई के दौरान जज अपरेश कुमार सिंह ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद याचिकाकर्ता को डिफेक्ट हटाने का निर्देश दिया था।
लालू को कई गंभीर बीमारियां हैं। इनमें डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलीसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, कमज़ोर इम्युनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख- दांत में दिक्कत शामिल है । उनकी किडनी फोर्थ स्टेज स्टेज में है, वह लास्ट स्टेज होता है।
जानकारी के अनुसार उनका क्रिएटनीन लेवल 4.1 से बढ़कर 4.6 हो गया है। मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉक्टर विद्यापति ने मंगलवार को बताया कि लालू की खराब सेहत को देखते हुए मेडिकल बोर्ड की बैठक बुलाई गई है। बैठक में सभी विशेषज्ञ चिकित्सक लालू के वर्तमान स्वास्थ्य की जानकारी देंगे। मेडिकल बोर्ड की बैठक शुरू हो चुकी है। सभी की सहमति मिलने के बाद उन्हें एम्स रेफर करने की तैयारी की जाएगी।
लालू को चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में मामले में पांच साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना लगाया गया है। इसके बाद से लालू वह रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत हैं। लालू प्रसाद का इलाज रिम्स में भी इनके गाइडलाइन के हिसाब से ही चल रहा है। सिर्फ शुगर और बीपी की दवाई के डोज को बढ़ाया गया था।
अब स्थिति बिगड़ रही है
इसलिए उन्हें एम्स भेजा जा रहा है। लालू प्रसाद फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड के कमरा नंबर A11 में भर्ती हैं। डॉक्टरों के मुताबिक लालू प्रसाद 19 तरह के विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हैं।
21 फरवरी को सीबीआई की विशेष कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में पांच साल की सजा सुनाई थी। रांची के विशेष जज एसके शशि ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राजद सुप्रीमों को सजा सुनाई थी। इसके अलावा उनपर 60 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।