back to top
12 अगस्त, 2024
spot_img

Bihar News: पुलिस लाइन में सिपाही को ड्यूटी दिलाने के नाम पर मुंशी ने मांगी रिश्वत…पढ़िए फिर क्या हुआ

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मोतिहारी जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में सिपाही को ड्यूटी दिलाने के नाम पर मुंशी द्धारा रिश्वत मांगने की ऑडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उक्त ऑडियो में पुलिस लाइन का मुंशी एक सिपाही को ड्यूटी दिलाने के लिए हाकिम के नाम पर सिपाही से रिश्वत की मांग कर रहा है।

 

वायरल ऑडियो में लाइन मुंशी को सिपाही 2 हज़ार रुपया देने को तैयार है लेकिन मुंशी जी कह रहे है कि साहब की ड्यूटी लगाने का रेट 10 हजार है लेकिन तुम्हारे बढिया व्यवहार के कारण 7 हज़ार में तय हुआ है।

मगर सिपाही 2 हजार में ड्यूटी लगाने की मिन्नते कर रहा है। जिस पर मुंशी जी कहते है कि डीएसपी साहब नही मानेंगे ।कम से कम 5 हज़ार तो लगेंगे। मेरे साथ चलकर डायरेक्ट साहब के हाथ में पैसा दे देना। सिपाही फिर कहता है कि पैसा नही था लेकिन किसी दोस्त से मांगकर 2 हज़ार लाये है ।

ले लीजिए और डियूटी लगवा दीजिए लेकिन मुंशी जी कहते है कि नहीं ऐसा नही होगा ।कम से कम 5 हज़ार देने के बाद ही ड्यूटी लगेगा ।नही है तो किसी से मांग लो ।एक्सरसाइज विभाग में करवा देते है ।साहब से एक दारोगा जी के सामने बात हुई है । एक्सरसाइज विभाग में न छूटी की टेंशन है ना ही हथियार ढोने का।

वहीं ऊपरी आमदनी भी अच्छा है। तब सिपाही कहता है कि ठीक 2 हज़ार रखकर ड्यूटी लगवा दीजिए। बाकी कमाकर दे देंगे। मुंशी जी कहते है ऐसा नहीं होगा। हालांकि देशज टाइम्स उक्त ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन जिला पुलिस महकमा मे इस बात की चर्चा है कि यह पुलिस लाइन के दिवा मुंशी व एक सिपाही की बातचीत का ऑडियो है।

वही इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने कड़ा एक्शन लेते हुए मामले की व्यापक जांच के आदेश दिए। साथ ही मामले में रिश्वत की बात कर रहे कथित तौर पर पुलिस लाइन दीवा कार्यालय के मुंशी नंद कुमार मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं लाइन डीएसपी रमेश कुमार साह से पूरे प्रकरण में जवाब तलब किया गया है। इस पूरे प्रकरण के जांच अधिकारी मुख्यालय डीएसपी सतीश सुमन को बनाया गया है।

बताया जाता है कि साहब के नाम पर सिपाहियों से वसूली करने वाले मुंशी को एसपी ने निलंबित कर दिया। मामला प्रदेश के पूर्वी चंपारण जिले का है, जहां मनचाही ड्यूटी देने के नाम पर सिपाहियों से वसूली करने वाले मुंशी नंदकिशोर वर्मा को मोतिहारी एसपी अमीष भारती ने निलंबित कर दिया है।

वहीं, डीएसपी (रक्षित) से भी स्पष्टीकरण की मांग की है क्योंकि उनके ही नाम पर उगाही की जा रही थी। दरअसल, मोतिहारी पुलिस लाइन के दिवा कार्यालय में पदस्थापित मुंशी का बीते दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ था।

एसपी ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट
वायरल ऑडियो में मुंशी नंद किशोर मिश्रा की ओर से ड्यूटी बांटने को लेकर ‘साहब’ के नाम पर सिपाही से 10 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। ऐसे में मोतिहारी एसपी ने वायरल ऑडियो की जांच का जिम्मा पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) को सौंपा और 24 घंटे में जांच कर प्रतिवेदन देने का आदेश दिया था।

ऐसे में उन्होंने जांच कर रिपोर्ट एसपी को सौंप दी. रिपोर्ट देखने के बाद एसपी ने मुंशी को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) को इस संबंध में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।

लंबे समय से चल रहा था खेल

बता दें कि लंबे समय से मुंशी द्वारा ऐसा किया जा रहा था. इसी क्रम में उसने बीते दिनों एक सिपाही को कॉल किया और मनचाहा ड्यूटी देने के नाम पर 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। मुंशी की ओर से सिपाही को कहा गया कि मन अनुसार ड्यूटी चाहिए तो पैसे देने होंगे। साहब को भी देना पड़ता है।

हालांकि, सिपाही ने मुंशी की सभी बाते रिकॉर्ड कर लीं और उसे वायरल कर दिया। ऑडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। इधर, पूरे मामले में एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोषी मुंशी को निलंबित कर दिया।

जरूर पढ़ें

Bihar में फास्ट ट्रैक जस्टिस: –पढ़िए Bihar Police की जीत का राज@विनय और दराद

सिर्फ 6 महीने में बिहार पुलिस ने दिलवाई 64 हज़ार सजाएं – 3 को...

मॉनसून की द्रोणिका DARBHANGA के आसमान पर, BIHAR में बाढ़ का उफ और बहती जिंदगी…पढ़िए 15 करोड़ का रिंग बांध बहा, 7 जिले टापू...

खतरे में लाखों की जिंदगी, मौत, तबाही। टापू में तब्दील, उफान पर नदियां, घरों...

Darbhanga, Madhubani, Samastipur नगर निगम में होगा अंचल गठन, पटना की तर्ज पर 18 जिले बनेंगे मॉडल

Darbhanga, Madhubani, Samastipur नगर निगम में होगा अंचल गठन, पटना की तर्ज पर 18...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें