back to top
2 मई, 2024
spot_img

UP Election 2022: यूपी में का बा, बाबा के दरबार में खतम रोजगार बा, हाथरस के निर्णय जोहत लड़की के परिवार बा अरे का बा, यूपी में का बा…Neha Singh Rathore के यूपी में क्या बा…को लेकर अब Bihar में बवाल

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

नेहा सिंह राठौर (Bihar folk singer Neha Singh Rathore) के यूपी में क्या बा…को लेकर अब बिहार में बवाल मचना शुरू हो (Bhojpuri singer Neha Rathore,UP Mein Ka Ba,UP Mein Sab Ba) गया है।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

 

भले बिहार में विधानसभा चुनाव नहीं है लेकिन यूपी में चुनाव को लेकर बिहार में हलचल और सियासी गरमी जरूर है। खासकर, जदयू के यूपी में चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद मामला (Now there is a ruckus in Bihar about what is happening in UP.) गरमा गया है।

भारतीय जनता पार्टी(BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के चुनावी गाने लॉन्च होने के साथ ही गरजने लगे। भाजपा ने गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ला (Ravikishan Shukla) की आवाज में ‘यूपी में सब बा’ (UP Mein Sab Ba) गाना रिलीज जैसे ही किया समाजवादी पार्टी ने ‘जनता पुकारती है, अखिलेश आइए’ (Janata Pukarti Hai Akhilesh Aaiye) गाना लॉन्च किया।

इन सबके बीच एक भोजपुरी ट्रैक भी लोगों की जुबान पर है, जिसे गाया है नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने और बोल है, ‘यूपी में का बा… (UP Mein Ka Ba)। राठौर के इस गाने को, गोरखपुर के सांसद के गाने का जवाब माना जा रहा है। राठौर ने बिहार चुनाव में भी एक गाना जारी किया था, जिस पर काफी सवाल उठे थे, अब यूपी में का बा को लेकर बवाल मचना शुरू हो गया है।

बिहार विधानसभा चुनाव के समय व्यंग्य गीत ‘बिहार में का बा’ गाकर सुर्खियों में आई नेहा सिंह राठौर ने उत्तर प्रदेश चुनाव से ठीक पहले ‘यूपी में का बा’ व्यंग्य गीत के सहारे योगी आदित्यनाथ की सरकार (Neha’s video comes after the BJP leader and Bhojpuri actor Ravi Kishan released his song titled UP Mein Sab Ba) पर तंज कसा है।

यह गाना बड़ी तेजी से अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार पर व्यंग करते हुए नेहा ने कहा है कि ‘यूपी में का बा, बाबा के दरबार में खतम रोजगार बा, हाथरस के निर्णय जोहत लड़की के परिवार बा अरे का बा, यूपी में का बा, कोरोना से लाखन मर गईल ले, (Bhojpuri singer has raised socio-economic issues of Uttar Pradesh) लाशन से गंगा भर गईल, टिकठी औ कफन नोचत कुकुर बिलार बा, ऐ बाबा, यूपी में का बा।”

नेहा सिंह राठौर का यह गाना रवि किशन के ‘यूपी में सब बा’ के एक दिन (Neha’s video comes after the BJP leader and Bhojpuri actor Ravi Kishan released his song titled UP Mein Sab Ba) बाद ही रिलीज किया गया है। नेहा राठौर ने अपने गाने में प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए लखीमपुर खीरी कांड, हाथरस कांड जैसी घटनाओं का जिक्र किया है। इस गाने को यूट्यूब व ट्विटर पर पोस्ट किया गया है।

सांसद रवि किशन ने गाया यूपी में सब बा
सोशल मीडिया पर इसका टीजर और पोस्टर पहले से ही छाया हुआ है। इस गीत में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है। गीत में कहा गया है- जे कब्बो ना रहल अब बा, यूपी में सब बा। इस गीत में फर्टिलाइजर, गोरखपुर एम्स, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जैसी उपलब्धियों के साथ माफिया के खिलाफ कार्रवाई, गरीबों को राशन जैसी सरकारी योजनाओं का भी जिक्र है। अयोध्या राम मंदिर और काशी कॉरिडोर भी इस गीत का हिस्सा है। गायक रवि किशन भगवा धारण किए हुए अपने अंदाज में हर हर महादेव भी करते नजर आ रहे हैं। रवि किशन के प्रशंसक काफी समय से इस गीत का इंतजार कर रहे हैं।

लेकिन इस गाना के बाद नेहा सिंह राठौर का दांव उल्टा पर गया और वह ट्रोल हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग नेहा का लगातार विरोध कर रहे हैं। कई कलाकार ना केवल इसके काट में लगातार गाना निकाल रहे हैं, बल्कि यूपी से लेकर बिहार तक के आम लोगों ने भी इसका कड़ा प्रतिकार किया है।

बेगूसराय के सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष कुमार ईश्वर कंगन ने कहा है कि नाचने-गाने वालों का कोई अस्तित्व नहीं होता है, ये सिर्फ पैसे के लिये नाटक करती है। कंगन ने कहा है कि यूपी-बिहार में का नहीं बा- बहुत कुछ बा, मिथिला का मर्यादित व्यवहार बा, अयोध्या, काशी, मथुरा बा, विकास सुरक्षा और शांति बा, भ्रष्टाचार

मुक्त सरकार बा, अपराधों पर नियंत्रण और अपराधियों पर बुलडोजर चलल बा, माफिया का एनकाउंटर और बदमाशों का पलायन बा, सुव्यवस्था की सुशासन बा फिर भी ”काबा” ? और क्या चाहिए नेहा जी, बन रहा है हमारी संस्कृति की पहचान का प्रतीक अयोध्या राम मंदिर। एक कलाकार वही होता जो सबका दिल जीत ले, देश के सबसे बड़े मठ श्री गोरखनाथ पीठ के मुख्य पीठाधिकारी योगी आदित्यनाथ जैसे संत के खिलाफ असत्य, असभ्य, अमर्यादित भाषा झूठ मनगठंत दुष्प्रचार ऐसा कृत्य नहीं करना चाहिए।

आपका बिहार और यूपी में का बा गाना पूरे देश के सनातन संस्कृती और राष्ट्रवादियों के खिलाफ एक सोची समझी देशविरोधी मुहिम का हिस्सा है। नेहा आप आज की यूथ आइकॉन हैं, भाषा की मधुरता अश्लीलता से दूर लोकगायन की भद्र आवाज हैं। समसामयिक विषयों पर सशक्ततता से आवाज उठाना अच्छी बात है, सत्ता व्यवस्था को आईना दिखाना भी अच्छी बात है, लेकिन अपने बतन में का बा, तलुवा चाटने की प्रवृत्ति जैसा है।

उन्होंने कहा कि नेहा राठौड़ याद करें वह दिन जब अपनी मां के इलाज के लिए रो रही थी, हाथ-पैर जोड़ रही थी किसी हॉस्पिटल में बेड नहीं मिल रहा था तो बेड इसी भाजपा और जदयू के सरकार में बिहार में मिला और मैंने दिलवाया। आज आपकी मां जिंदा है वह भाजपा और बिहार सरकार की देन है, मर गई होती आपकी मां, उस समय भी गाती थी बिहार में का बा। राजनीति करें खुलकर करें, आपके निजी जीवन से कोई लेना देना नहीं है।

मुझे पता है नाचने गाने वाली हों या वाला, इसका कोई अस्तित्व नहीं होता है, ये सिर्फ पैसे के लिये नाटक करती है। गाना के माध्यम से दर्पण दिखाना उचित है, लेकिन भाजपा, बिहार और यूपी पर ही क्यूं ? पुराने अनेक मुद्दे हैं उस पर भी ध्यान दीजिए, अगर अंतर ही समझना है तो समझ में आ जायेगा। यह वतन स्वर्ग से सुंदर है, यहां एक अदाकारी के भेष में जयचन्द कि भूमिका अदा नहीं करें।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Bar Association की नई टीम… वकालत जगत में नई ऊर्जा, सदस्यों की शपथ….शपथ…शपथ

दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में चुने गए 25 अधिवक्ताओं...

बदलेगा Bihar का Transport System? रफ्तार में आया नयापन, 2006 बैच, IAS Sandeep Pudkalkatti बने नए परिवहन सचिव

बिहार परिवहन विभाग में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। क्या बदलेगा Bihar...

Bihar – Story By CM Nitish Kumar | 20 साल का Bihar – विकास की कहानी अब दस्तावेज में!

पटना, देशज टाइम्स। बिहार में 2 दशकों के बदलाव की तस्वीर 'बिहार का नवनिर्माण'...

Darbhanga Suman Kumar Diwakar की Court का Big Decision: 2 हत्याओं में 5 लोगों को उम्रकैद

Darbhanga जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की Court का बड़ा फैसला...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें