back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

Omicron को लेकर शिक्षा विभाग Alert, पटना में प्राइवेट स्कूलों को फिर से ONLINE CLASS का निर्देश,

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर Bihar सरकार भी एक्शन में आ गई है। मुख्यमंत्री Nitish kumar ने प्रदेश के लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं, शिक्षा विभाग ने पटना के सभी प्राइवेट स्कूलों के लिए निर्देश जारी किया है।

 

इसके तहत सभी स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण की व्यवस्था के विकल्प को लागू रखने को कहा गया है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने अहम निर्देश जारी किया है।

जानकारी के अनुसार,  कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर बिहार में अलर्ट बढ़ा दी गयी है। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने पटना के सभी प्राइवेट स्कूलों के लिए कई निर्देश जारी किए हैं। पटना के प्राइवेट स्कूलों  को ONLINE क्लास जारी रखने का निर्देश दिया गया है।

सभी निजी विद्यालयों में ऑनलाइन के जरीये पढ़ाई कराने और मुल्यांकन की व्यवस्था के विकल्प को लागू रखने की बात कही गयी है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने यह निर्देश जारी किया है।

पटना के प्राइवेट स्कूलों में अब जल्द ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. शिक्षा विभाग ने इससे पहले अब कुछ निर्देश जारी किये हैं. जिसका पालन करना अनिवार्य होगा. कोरोनावायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए अभी से सतर्कता बरती जाएगी. निर्देश दिया गया है कि-

शिक्षण संस्थानों के संचालन में कोविड अनुकूलन व्यवहार सम्बन्धी जारी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) को यथावत लागू रखा जाए। साथ ही, नए कोरोना वायरस वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को ध्यान में रखकर सभी छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय के कर्मियों के लिए मास्क का उपयोग एवं हैन्ड सैनिटाइजेशन का अनुपालन विशेष रूप से सुनिश्चित करें। शैक्षणिक संस्थानों में ऑनलाईन माध्यम से शिक्षण-मूल्यांकन की व्यवस्था के विकल्प को भी यथा सम्भव उपलब्ध रखा जाए। ऑफलाइन शिक्षण व्यवस्था के तहत यह आवश्यक होगा कि विद्यालय में व्यस्त (Engaged) सभी वयस्क कर्मियों को कोविड-19 टीका का दोनों डोज लेने के बाद ही विद्यालय परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाए। प्रतिदिन विद्यालय परिसर / वाहनों को सेनिटाइज अवश्य किया जाए। विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं के जरा भी तबीयत खराब होने की शिकायत पर उन्हें ऑफलाइन शिक्षण व्यवस्था से अलग रखा जाए।

पटना के कई प्राइवेट स्कूलों में अब जल्द ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इससे पहले शिक्षा विभाग ने कई निर्देश जारी किये हैं। इन निर्देशों का पालन करना अब प्राइवेट स्कूलों के संचालक के लिए अनिवार्य होगा। कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए यह सतर्कता बरती जा रही है।

जरूर पढ़ें

बाइक चोरों का आतंक! सुबह पूजा और शाम सब्ज़ी – दोनों वक्त चोर सक्रिय! गौतमाश्रम और ब्रह्मपुर से 2 बाइकें 1 ही दिन गायब

जाले और कमतौल समेत आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाएं एक गंभीर चिंता...

रजा चौक पर क्यों भड़की भीड़? आपत्तिजनक तख्तियां, पिटाई-कार्रवाई का क्या है सच? पढ़िए भरवाड़ा में बवाल!

स्वतंत्रता दिवस पर दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा में बवाल! रजा चौक पर...

Darbhanga में किशोर का अपहरण! कार से उठाया,मांगी 30 लाख फिरौती… मोबाइल ऑन-ऑफ, मगर ये सोनकी पुलिस है…

दरभंगा में 30 लाख के लिए 16 वर्षीय किशोर का अपहरण! पुलिस ने सकुशल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें