back to top
30 अक्टूबर, 2024
spot_img

पटना High Court की बड़ी कार्रवाई, 7 जिला जजों को काम से रोका, सुनवाई पर भी लगाई रोक

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार में पटना हाई कोर्ट ने 7 जजों पर बड़ी कार्रवाई (Patna High Court big action On 7 Judges Stopped Them From immediate Working) हुई है। अलग अलग जिलों में तैनात 7 जज को काम करने से रोक दिया गया है। वह अब आज यानी बुधवार से इस एक्शन के बाद सुनवाई भी नहीं कर सकें। इसपर महानिबंधक  ने पत्र जारी किया है।

 

जानकारी के अनुसार, हाईकोर्ट प्रशासन ने सात न्यायिक पदाधिकारियों की शक्तियों को निरस्त कर दिया है। पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक इन सभी की न्यायिक एवं प्रशासनिक शक्तियां तत्काल प्रभाव से निरस्त का दी गई हैं। पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) ने विभिन्न जिला अदालतों के सात न्यायाधीशों के खिलाफ कार्रवाई की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस मामले में हाई कोर्ट (Patna High Court) के रजिस्ट्रार जनरल अरुण कुमार ने 8 फरवरी, 2022 को खगड़िया, मधुबनी, कटिहार, बांका, पटना, रोहतास और मुजफ्फरपुर के जिला और सत्र न्यायाधीशों को पत्र जारी कर उन न्यायाधीशों से न्यायपालिका और प्रशासनिक शक्ति छीनने का निर्देश दिया है।

पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक इन सभी की न्यायिक एवं प्रशासनिक शक्तियां तत्काल प्रभाव से निरस्त का दी गई हैं। इन जजों के खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई क्‍यों की गई, यह अभी पता नहीं चल पाया है।

हम जल्‍द ही आपको इस बाबत जानकारी के साथ भी अपडेट करेंगे। इधर, अच्‍छी खबर यह है कि पटना हाईकोर्ट को जल्‍द ही चार नए जज मिल सकते हैं। इससे मुकदमों की सुनवाई में तेजी आएगी।

पटना High Court की बड़ी कार्रवाई, 7 जिला जजों को काम से रोका, सुनवाई पर भी लगाई रोक
पटना High Court की बड़ी कार्रवाई, 7 जिला जजों को काम से रोका, सुनवाई पर भी लगाई रोक

वहीं,  7 जजों को सारी न्यायिक और प्रशासनिक शक्तियों से वंचित कर दिया गया है। इसपर पटना हाई कोर्ट के महानिबंधक अरुण कुमार की ओर से जारी लेटर में खगड़िया, मधुबनी, कटिहार, बांका, पटना, रोहतास, व मुजफ्फरपुर के जिला और सत्र न्यायाधीशों को सूचना और आवश्यक कार्रवाई के लिए दे दी गई है।

इन माननीयों पर कार्रवाई

परिवार न्यायालय खगड़िया के प्रधान जस्टिस राज कुमार-11, झंझारपुर स्थित मधुबनी अदालत के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (ADJ) इशरतुल्ला, कटिहार के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) के सचिव विपुल कुमार, पटना के एडीजे शत्रुघ्न सिंह, रोहतास के एडीजे परिमल कुमार और मुजफ्फरपुर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सतीश चंद्र के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

बुधवार से इन सभी  7 जजों को सारी न्यायिक तथा प्रशासनिक शक्तियों से वंचित कर दिया गया है. पटना हाई कोर्ट ने इन न्यायपालिका अधिकारियों के खिलाफ अनियमितताओं का पता लगाया है। आदेश में फिलहाल इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

पटना हाईकोर्ट में फिजिकल सुनवाई

एक ओर सात जजों को पर न्यायित सुनवाई के लिए रोक लगा दी गई है। वहीं राज्‍य के सभी न्‍यायालयों में जल्‍द ही कामकाज सामान्‍य तौर पर शुरू होने की संभावना है। पटना हाई कोर्ट में 21 फरवरी से फिजिकल सुनवाई होगी।

कोरोना की तीसरी लहर की वजह से पिछले चार महीने से यहां आनलाइन सुनवाई हो रही थी। कोर्ट में सप्ताह में चार दिन फिजिकल सुनवाई की जाएगी, जबकि एक दिन वर्चुअल सुनवाई वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में चाय नाश्ता के बाद दिखाई दबंगई, महिला दुकानदार को पीटा, कपड़े फाड़ी, परिजनों को कूटा

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के बलिया गांव में सुबह-सुबह चाय-नाश्ता के पैसे मांगने...

Darbhanga के बिरौल में शिक्षक दंपती पर फायरिंग, पत्नी घायल, बदमाशों की तलाश में जुटी Darbhanga Police, जानिए क्या है पूरा मामला

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुआरी गांव में बुधवार की रात उस...

… आख़िर अचानक Darbhanga के जाले में तेजस्वी यादव ने क्यूं कहा — में उम्र का कच्चा हूं लेकिन…पढ़िए

जाले। काजी अहमद डिग्री कॉलेज मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा में...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें