
बेगूसराय जिला के बलिया थाना में वाहन छोड़ने की एवज में घूस लेने का वीडियो वायरल होने के बाद डीआईजी एवं एसपी ने कड़ा एक्शन लिया है।
इस मामले में वायरल वीडियो में घूस लेने वाले थानाध्यक्ष-सह-इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह को डीआईजी सत्यवीर सिंह ने एसपी की अनुशंसा पर निलंबित कर दिया है। जबकि चौकीदार नवेन्दु कुमार को एसपी योगेन्द्र कुमार ने निलंबित कर दिया है।
एसपी ने बताया कि सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पकड़ा गया वाहन छोड़ने के लिए पांच हजार रुपया घूस लिया जा रहा था। वीडियो संज्ञान में आते ही बलिया डीएसपी को जांच करने का निर्देश दिया गया था।
जांच में मामला सत्य पाये जाने के बाद थाना में मुंशी का काम करने वाले चौकीदार नवेन्दु कुमार को निलंबित कर दिया गया तथा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के निलंबन की अनुशंसा डीआईजी से की गई थी। एसपी ने बताया कि दोनों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है तथा निर्धारित प्रावधान के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
करीब चार महीने पहले एनएच-31 पर बलिया थाना क्षेत्र के जानीपुर ढ़ाला के समीप ऑटो और चार पहिया वाहन के बीच हुई टक्कर में सात लोग गंभीर रुप से घायल हुए थे। मौके पर पहुंची बलिया पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाना में लगा दिया। अक्टूबर माह में ही चालक का जमानत हो गया तथा 23 अक्टूबर 2021 से कोर्ट के द्वारा गाड़ी छोड़ने के लिए रिपोर्ट की मांग की गई।
कई बार थाना को नोटिस किया गया, लेकिन थाना की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद वाहन मालिक थानाध्यक्ष से मिले तो उनके द्वारा पैसों की डिमांड की गई। 19 जनवरी को वाहन मालिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के हरिचक निवासी ओमप्रकाश रवि को थाना पर बुलाया गया तथा खुलेआम लेन-देन की बात हुई।
रिश्वत तय होने के बाद पांच हजार रुपया लेकर वाहन का मालिक थाने पर पहुंचा। जहां कि मुंशी का काम करने वाले चौकीदार को पैसा देते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में पुलिस की वर्दी पहने अधिकारी द्वारा समझाया जा रहा है कि सभी कर्मचारियों की मेलजोल से ही कोई काम होता है।
वर्दी पहने थानाध्यक्ष फरियादी से कहते दिख रहे हैं कि डीटीओ और आईओ को मैनेज कर लीजिये तो काम हो जाएगा, अगर ऐसा नहीं किए तो ऐसे ही दौड़ते रह जाओगे। वीडियो वायरल होने के बाद डीआईजी एवं एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया।