एटीएम स्क्रिमिंग जैसी विश्व व्यापी समस्या एवं बैंक फ्रॉड से बचने के लिए बिहार के कई जिलों में एटीएम स्क्रिमिंग ग्राहक जागरूकता गाइड जारी हुआ।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
इसमें पुलिस के बड़े अधिकारियों जैसे किशनगंज के एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनू समेत अन्य ने अपने-अपने जिलों में एटीएम स्क्रीनिंग करने वाले फ्रॉड से बचाव को लेकर सावधान किया।
साथ ही,अपील कर कहा कि यदि किसी एटीएम केन्द्र मशीन पर कुछ भी संदिग्ध दिखे या एटीएम के आस-पास कोई संदिग्ध व्यक्ति मड़राता हुआ नजर आए तो तुरंत 100 नंबर पर डायल करें अथवा अपने नजदीकी थाना को सूचित करें।

उन्होंने कहा कि दरअसल धोखधड़ी में संलिप्त अपराधी एटीएम मसीन पर स्क्रिमिंग डिवाइस को बड़ी चालाकी से फिट कर देता है और सामान्य तौर पर ग्राहक को समझ नही आता और पैसे निकासी के लिए एटीएम कार्ड मसीन में डाल देता है।
एटीएम पर अंकित पिन नंबर डिवाइस के जरिए स्किमिंग होते ही फ्रॉड करने वाले अपराधी आपके एटीएम डेटा वायर लेस सिस्टम से डाउनलोड कर कर लेता है और आपके एटीएम पिन से आपके एकाउंट से राशि निकासी कर लिया जाता है। आए दिन ऐसी घटना घटित होती रहती है।
ऐसी घटना से बचाव में ग्राहक जागरूकता गाइड आपके लिए उपयोगी है ताकि फ्रॉड करने वाले की बारीक चालाकी के तौर तरीके से आप खुद और दूसरे को बचाने के लिए जागरूक कर सकते है।