
पश्चिमी सिंहभूम जिले में शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद होने का सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस के मुताबिक, जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रबुआहातु गांव के पास एक जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आठ किलोग्राम वजनी आईईडी (एक विस्फोटक पदार्थ) मिला था।
इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया। इलाके में एक कच्ची सड़क से अन्य विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किए गए थे। इस वारदात के महज कुछ ही महीनें बाद आज फिर से श्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) पुलिस ने टोंटो थाना के पाटातोरब के पास सर्च अभियान के दौरान तीन आईईडी और एक स्पाइक हॉल बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार,एसपी आशुतोष कुमार ने शनिवार को बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सर्च के दौरान आईईडी और स्पाइक हॉल बरामद किया गया। बरामद आईईडी में आठ किलो का एक, पांच किलो का दो और एक स्पाइक हॉल शामिल है। तीनों को सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज कर दिया। उन्होंने बताया कि लगातार इलाके में नक्सलियों के सफाये तक सर्च अभियान जारी रहेगा।