सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के वार्ड 10 कानू टोला निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री के साथ छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने पर थाना में दो युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।
बख्तियारपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक पतरिंग पासवान ने त्वरित कार्रवाई के साथ छापेमारी कर नामजद दोनों आरोपी क़ानूटोला निवासी सत्यम कुमार व आलोक सोनी को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया।
दर्ज प्राथमिकी में दोनों आरोपियों के विरुद्ध मोबाइल से तस्वीर शूट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने तथा युवती के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया गया है।