मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव पर वोटर को लुभाने के लिए पांच हजार रुपये देने का मामला सोशल मीडिया (voter ki 5 hajar madad facebook pr post, mukadma darj) के माध्यम से प्रकाश में आया है।
आरोपित द्वारा वादी की आर्थिक रूप से मदद करने के संदर्भ में फेसबुक पर भी एक पोस्ट की गई थी। जानकारी पर सक्रिय हुई पुलिस ने जांच की तो मामला सही पाया गया। इसके बाद समाजवादी पार्टी के जिला सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
मझोला के जयंतीपुर की बीना पत्नी पूरन सिंह को सपा के जिला सचिव कमल चौहान ने पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद की। साथ ही वोट सपा को ही देने की अपील भी की। मझोला थाना प्रभारी धनंजय सिंह के मुताबिक सपा नेता ने 5 हजार की मदद करने के संदर्भ में फेसबुक पर पोस्ट भी कर दी।
सोशल मीडिया सेल के जरिए जानकारी होने पर तत्काल मामले की जांच कराई गई। मामला सही पाए जाने पर सपा नेता कमल चौहान के खिलाफ वोटर को लुभाने के संदर्भ में जंयतीपुर चौकी प्रभारी प्रवीन कुमार की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया।