back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

मुजफ्फरपुर में शराब माफिया और ग्रामीणों का पुलिस पर कहर, जमकर काटा बवाल, पुलिस से भिड़े, पत्थर बरसाईं, फायरिंग, लाठीचार्ज, कई पुलिसकर्मी जख्मी

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

मुजफ्फरपुर में एक बार फिर शराब माफिया और पुलिस के बीच भिड़ंत हुई। एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके समर्थकों ने जमकर बबाल काटा।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

 

शराब माफिया के गुर्गों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया। पुलिस पर पत्थरबाजी की। इसमें कई पुलिसवाले जख्मी हो गए। घटना में दस राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई।

पुलिस ने शराब कांड के गिरफ्तार आरोपी गनौर राय को गिरफ्तार किया है। उसकी रिहाई के लिए भेरगरहा चौक पर जाम एनएच 28 को खाली कराने पुलिस पहुंची थी।

छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना सकरा थाना क्षेत्र के भेरगरहा चौक की है। पथराव के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज कर दिया। भीड़ के खदेड़ने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की है।

जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारी गिरफ्तार गनौर राय को निर्दोष बता रहे थे। गनौर चन्दनपट्टी पंचायत के सहदुल्लापुर भेरगरहा गांव का रहने वाला है, जो एक गुमटी में दुकान चलाता है। इसी को लेकर पुलिस और शराब धंधेबाज समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई।

पुलिस शराब के पुराने मामले में गनौर राय को गिरफ्तार करने पहुंची थी। ग्रामीणों का कहना था, गनौर राय पूजा पाठ करते हैं। देवी के भक्त हैं। एक साल पहले गनौर राय के घर के पीछे से शराब की तीन बोतलें बरामद हुई थी। गनौर राय शराब को हाथ तक नहीं लगाते हैं।

इसी मामले में पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। गांव में किसी पूजा का आयोजन किया गया था, सारी तैयारियां हो चुकी थीं। इसी दौरान पुलिस गनौर राय को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों की ओर से इसका विरोध करने के बावजूद पुलिस मानने को तैयार नहीं थी। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।

इसमें सकरा थानाध्यक्ष सहित एक दर्जन पुलिस घायल हो गए। इनमें थानाध्यक्ष सरोज कुमार, एसआई सुनील कुमार थापा, उमेशचन्द्र कुमार, अंजनी कुमार, शिव जतन कुमार, एएसआई अशोक कुमार दूबे, होमगार्ड के जवान रमेश कुमार ठाकुर और महेश राय का इलाज सकरा रेफरल अस्पताल में किया गया। वहीं, जिले से आए लाठी पुलिस के घायल जवानों की जिला अस्पताल में इलाज चल रही है। झड़प में घायल ग्रामीण छुपकर दूसरी जगह इलाज करा रहे हैं।

हंगामें की सूचना मिलते ही बरियारपुर ओपी, गायघाट थाना, बेनीबाद ओपी, हत्था ओपी, पियर थाना, बोचहां थाना और मनियारी थाना की पुलिस बड़ी संख्या में जवानों के साथ मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज कर उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ दिया।

मामले में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। DSP समेत अन्य पुलिस अधिकारी शांति व्यवस्था कायम करने के लिए मौके पर कैंप कर रहे हैं।

मुजफ्फरपुर में शराब माफिया और ग्रामीणों का पुलिस पर कहर, जमकर काटा बवाल, पुलिस से भिड़े, पत्थर बरसाईं, फायरिंग, लाठीचार्ज, कई पुलिसकर्मी जख्मी
मुजफ्फरपुर में शराब माफिया और ग्रामीणों का पुलिस पर कहर, जमकर काटा बवाल, पुलिस से भिड़े, पत्थर बरसाईं, फायरिंग, लाठीचार्ज, कई पुलिसकर्मी जख्मी

शराब मामले में गिरफ्तार गनौर राय की रिहाई को लेकर परिजन और समर्थकों ने एनएच को भेरगरहा में जाम कर दिया। महिला और पुरुष लाठी-डंडे के साथ उतरे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सभी गिरफ्तार व्यक्ति को निर्दोष बता रहे थे।

छह घंटे तक सड़क जाम रहने से सड़क पर दोनों तरफ करीब सात से आठ किलोमीटर तक गाड़ियों की कतार लग गई। लोगों के उग्र प्रदर्शन की सूचना पर सकरा, बरियारपुर, मुशहरी, पियर, गायघाट, बेनीबाद, हत्था और मनियारी थाना के साथ जिला से आई क्यूआरटी और लाठी पुलिस बल का भारी काफिला भेरगरहा पहुंचा, जहां शराब धंधेबाज के समर्थकों ने पुलिस को देखते ही उनपर हमला कर दिया।

भेगराहा चौक पर प्रदर्शकारी और पुलिस के बीच दो घंटे से अधिक देर तक पत्थरबाजी हुई। आधा दर्जन से अधिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

सकरा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया
कि गिरफ्तार गनौर राय के खेत से विदेशी शराब की बोतलें पुलिस ने बरामद की थीं। इस मामले में जुलाई 2021 में नामजद कांड दर्ज किया गया था। तब से वह फरार था, जिसे छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा गया है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार! ₹80 करोड़ के बजट, ₹15 लाख के टेंडर, हर वार्ड में नल-RO, फॉगिंग मशीन और डिजिटल नगर...

आंचल कुमारी, दरभंगा/कमतौल, देशज टाइम्स। Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार आज दिखी!...

Darbhanga SSP Jagunath Reddi पहुंचे Kamtaul Zone Police Inspector Office, तो क्या कहा?

आंचल कुमारी, दरभंगा/कमतौल, देशज टाइम्स। दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने बुधवार को...

Darbhanga में Madhubani के युवक की हत्या में…’प्रेम संबंध’ 7 में एक सहेली भी

, सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज केवटी/दरभंगा, देशज टाइम्स। केवटी थाना क्षेत्र के लालगंज गांव...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें