चंडीगढ़। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखकर आंदोलनकारी किसानों के साथ दोबारा बातचीत शुरू करने की अपील की है। विज का तर्क है कि आंदोलनकारी किसानों के कारण कोरोना का फैलाव हो सकता है। क्योंकि धरना स्थल पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है।
हरियाणा में लगातार कोरोना केस बढ़ रहे हैं। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लिखे पत्र में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि हरियाणा में कोरोना के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। कोरोना को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। हरियाणा-दिल्ली बार्डर पर बैठे हजारों आंदोलनकारी किसान कोरोना को लेकर चिंता बढ़ा रहे हैं। उन्हें भी कोरोना से बचाना जरूरी है। उनकी वजह से कोरोना संक्रमण बढऩे का खतरा है। क्योंकि धरनास्थल पर कोरोना नियमों का पालन नहीं हो रहा है।
विज ने कहा कि किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए कई प्रयास हो चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है। पिछले लंबे समय से वार्ता बंद होने के कारण अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। विज के अनुसार समस्या का समाधान वार्ता से हो सकता है।
विज ने अपने पत्र में कहा है कि सरकार का रुख इस बारे में हमेशा सकारात्मक रहा है। इसलिए किसानों के साथ वार्ता का दौर दोबारा शुरू किया जाए और इस मसले को सुलझाया जाए, ताकि धरना समाप्त हो सके। विज ने उम्मीद जताई है कि दोबारा बातचीत शुरू होने पर किसान संगठन भी सकारात्मक रुख अपनाते हुए आगे बढ़ेंगे। यह विवाद हल होता है तो हरियाणा बार्डर पर लगा जमावड़ा तुरंत खत्म होगा और कोरोना का फैलाव रुक सकेगा।
--Advertisement--