हरियाणा, देशज न्यूज। करनाल जिले के कैमला गांव में बीजेपी (BJP) की तरफ से किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) रैली बुलाई गई है। इस रैली में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) किसानों को संबोधित करने वाले हैं. लेकिन उनका विरोध करने के लिए वहां (Police-farmers clash, water splashes, tear gas shells before CM Khattar’s mahapanchayat) हजारों किसान इकट्ठा हो गए हैं।
पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश की लेकिन किसान नहीं माने। पुलिस ने उग्र किसानों पर ठंडे पानी की बौछार और आंसू गैस के (Police-farmers clash, water splashes, tear gas shells before CM Khattar’s mahapanchayat) गोले दागे हैं। इससे वहां स्थिति तवानपूर्ण बनी हुई है।
सैकड़ों किसान आसपास के इलाके से वहां जमा हो चुके हैं। पुलिस से झड़प के बाद ये सभी किसान फिलहाल गांवों और खेत खलिहानों की ओर चले गए हैं। वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती (Police-farmers clash, water splashes, tear gas shells before CM Khattar’s mahapanchayat) की गई है।