करतूत ऐसी की शर्म आ जाए : Panchayat Chunav जीतने के लिए लड़की का Photo किया Viral, मुखिया प्रत्याशी के पुत्र की करतूत, मामला बगहा के धनहा थाना क्षेत्र के डुमरी भगड़वा पंचायत का है, जहां के मुखिया प्रत्याशी व पूर्व मुखिया जगदीश यादव का लड़का रोहित यादव ने पड़ोस की एक लड़की का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसे लेकर लड़की के परिजनों ने धनहा थाना में FIR दर्ज कराई है।
दिए गए आवेदन में पीड़ित परिवार के लोगों ने लिखा है कि बेटी का गलत वीडियो व फोटो बनाकर वायरल किया जा रहा है। इसके साथ ही पीड़ित लड़की के मां का रोते-बिलखते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो के माध्यम से लड़की की मां बेटी को बदनाम करने लिए साजिश का आरोप लगा रही है। इसके साथ ही साजिशकर्ता को सामने लाकर सच्चाई को समाज के सामने पर्दाफाश करने की प्रशासन से मांग कर रही है।
वीडियो को वायरल करने वाला रोहित वर्तमान मुखिया जगदीश यादव का पुत्र है। वहीं जगदीश यादव फिर से चुनाव मैदान में हैं। लड़की के परिजनों का मानें तो चुनाव को जीतने के लिए मुखिया के पुत्र ने विरोधियों को चुप कराने के लिये यह काम किया है।
ग्रामीणों ने बताया
यहां का चुनाव दो जातीय गुटों में बट गया है। किसी तरह से एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी है। लेकिन किसी के भी लड़की की सरेआम इज्जत उछालना अच्छी बात नहीं है, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।