Darbhanga News: आरोपी की पहचान –
गिरफ्तार आरोपी की पहचान एपीएम थाना क्षेत्र के थलवाड़ा गांव निवासी स्वर्गीय सत्येंद्र मिश्रा के पुत्र आनंद मिश्रा उर्फ राका के रूप में हुई है। वह आरोपित था कि उसने अन्य दो व्यक्तियों के साथ मिलकर मारपीट की और जाति सूचक गालियां दीं। इस मामले में जितेंद्र कुमार नामक व्यक्ति ने थाना कांड संख्या 50/2024 दर्ज करवाई थी।
Darbhanga News: लहेरियासराय टावर चौक से गिरफ्तार
आनंद मिश्रा उर्फ राका को गांव छोड़कर दिल्ली फरार होने के बाद, पुलिस ने दबाव बनाकर और घर पर इश्तिहार चिपकाने के बाद उसे दरभंगा शहर के लहेरियासराय टावर चौक से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी जमानत करवाने के लिए मंगलवार को दरभंगा में घूम रहा था, जब पुलिस को सूचना मिली और उसने उसे दबोच लिया।
Darbhanga News: थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया –
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।