पैसे ना होने पर भी आप रेल टिकट ले सकते हैं। पैसे का भुगतान चौदह दिन बाद तक कर सकते हैं। ऐसा, अर्थशास्त्र प्राइवेट लिमिटेड के पायलट प्रोजेक्ट ई-पे लेटर (ePayLater) की मदद से संभव हो पाएगा। यह रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब वे बिना पैसे दिए भी ट्रेन की अग्रिम बुकिंग कर सकते है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) एक नई पॉलिसी लेकर आया है। इसका नाम ‘Book Now, Pay Later’ रखा गया है।
किस परेशानी से बचेंगे अब आप जानिए यह खास बात
त्योहार के सीजन में ट्रेन टिकट की मारामारी से बचने के लिए लोग अक्सर तत्काल टिकट कराते हैं। तत्काल टिकट की बिक्री चंद मिनटों में खत्म हो जाती है। ज्यादातर यात्री तत्काल सेवा का लाभ नहीं पाते। सबसे ज्यादा वक्त पेमेंट करने में लगता है। यही वजह है,जब तक यात्री पेमेंट करता है या तो टिकट खत्म हो जाती हैं या फिर वेटिंग में टिकट लेना पड़ता है. लेकिन, अब चिंता करने की बात नहीं है। IRCTC की एक सर्विस आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है।

नई दिल्ली, देशज न्यूज।
आईआरसीटीसी (IRCTC) की एक सेवा के जरिए ट्रेन का तत्काल टिकट बिना पेमेंट के बुक किया जा सकता है। नई योजना के तहत रेलयात्री तत्काल टिकट का भुगतान बाद में कर सकेंगे। यानी उस समय आप बिना पैसे के भी टिकट बुक करा सकते हैं, जिसका भुगतान आपको बाद में करना होगा। अब तक यह सेवा केवल सामान्य टिकटों की बुकिंग के लिए उपलब्ध थी। लेकिन, कुछ समय पहले ही आईआरसीटीसी ने इसे तत्काल टिकट पर भी शुरू कर दिया है।
आईआरसीटी की इस पॉलिसी के तहत आप कभी भी टिकट बुक कर सकते हैं और इसके लिए बाद में पेमेंट कर सकते हैं। RCTC की यह सुविधा ePay Later लेटर के माध्यम से होगी, जिसमें आप ई-टिकट का पेमेंट बाद में कर सकेंगे। ePay Later एक तरह का डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन है, जिसे अर्थशास्त्र फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड लेकर आ रहा है। इस सुविधा के तहत टिकट बुक करने के बाद 14 दिनों के अंदर ग्राहकों भुगतान करना होगा। अगर कोई 14 दिनों के इस अवधि के बाद पेमेंट करता है तो इसके लिए उन्हें 3.50 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा। इस ब्याज के साथ उन्हें अनिवार्य टैक्स का भी भुगतान करना होगा। IRCTC ने कहा है कि पहले टिकट बुक करने और बाद में भुगतान करने की यह सुविधा तत्काल और रिजर्व श्रेणी की टिकटों के लिए उपलब्ध होगा। यह विकल्प खासतौर से उन लोगों के लिए बेहतर होगा जिनको पेमेंट गेटवे के फेल होने से तत्काल टिकट बुक करने में देरी होती है।
क्या है ePayLater
इस स्कीम के तहत कोई भी ग्राहक IRCTC की वेबसाइट से बिना कोई पेमेंट किए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकता है। उसका पेमेंट 14 दिनों बाद कर सकता है। इस सेवा का लाभ लेने वाले कस्टमर्स को पेमेंट करते वक्त 3.5 पर्सेंट सर्विस चार्ज देना होगा। हालांकि, अगर आप 14 दिन के भीतर पेमेंट कर देते हैं तो आपको अतिरिक्त ब्याज नहीं देना होगा। इसके अलावा अगर आप समय पर लेनदेन करते हैं, तो आपकी क्रेडिट लिमिट भी बढ़ सकती है।
You must be logged in to post a comment.