back to top
4 अगस्त, 2024
spot_img

रेलवे ने किया यात्रियों को मालामाल, जेब में पैसे नहीं फिर भी कीजिए बिना पैसे दिए सफर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement

रेलवे ने किया यात्रियों को मालामाल, जेब में पैसे नहीं फिर भी कीजिए बिना पैसे दिए सफरपैसे ना होने पर भी आप रेल टिकट ले सकते हैं। पैसे का भुगतान चौदह दिन बाद तक कर सकते हैं। ऐसा, अर्थशास्त्र प्राइवेट लिमिटेड के पायलट प्रोजेक्ट ई-पे लेटर (ePayLater) की मदद से संभव हो पाएगा। यह रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब वे बिना पैसे दिए भी ट्रेन की अग्रिम बुकिंग कर सकते है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) एक नई पॉलिसी लेकर आया है। इसका नाम ‘Book Now, Pay Later’ रखा गया है।

Advertisement

किस परेशानी से बचेंगे अब आप जानिए यह खास बातImage result for बिना पैसे टिकट की बुक, बाद में कीजिए भुगतान

त्योहार के सीजन में ट्रेन टिकट की मारामारी से बचने के लिए लोग अक्सर तत्काल टिकट कराते हैं। तत्काल टिकट की बिक्री चंद मिनटों में खत्म हो जाती है। ज्यादातर यात्री तत्काल सेवा का लाभ नहीं पाते। सबसे ज्यादा वक्त पेमेंट करने में लगता है। यही वजह है,जब तक यात्री पेमेंट करता है या तो टिकट खत्म हो जाती हैं या फिर वेटिंग में टिकट लेना पड़ता है. लेकिन, अब चिंता करने की बात नहीं है। IRCTC की एक सर्विस आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है।

नई दिल्ली, देशज न्यूज।
आईआरसीटीसी (IRCTC) की एक सेवा के जरिए ट्रेन का तत्‍काल टिकट बिना पेमेंट के बुक किया जा सकता है। नई योजना के तहत रेलयात्री तत्‍काल टिकट का भुगतान बाद में कर सकेंगे। यानी उस समय आप बिना पैसे के भी टिकट बुक करा सकते हैं, जिसका भुगतान आपको बाद में करना होगा। अब तक यह सेवा केवल सामान्य टिकटों की बुकिंग के लिए उपलब्‍ध थी। लेकिन, कुछ समय पहले ही आईआरसीटीसी ने इसे तत्काल टिकट पर भी शुरू कर दिया है।

आईआरसीटी की इस पॉलिसी के तहत आप कभी भी टिकट बुक कर सकते हैं और इसके लिए बाद में पेमेंट कर सकते हैं। RCTC की यह सुविधा ePay Later लेटर के माध्यम से होगी, जिसमें आप ई-टिकट का पेमेंट बाद में कर सकेंगे।  ePay Later एक तरह का डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन है, जिसे अर्थशास्त्र फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड लेकर आ रहा है। इस सुविधा के तहत टिकट बुक करने के बाद 14 दिनों के अंदर ग्राहकों भुगतान करना होगा। रेलवे ने किया यात्रियों को मालामाल, जेब में पैसे नहीं फिर भी कीजिए बिना पैसे दिए सफरअगर कोई 14 दिनों के इस अवधि के बाद पेमेंट करता है तो इसके लिए उन्हें 3.50 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा। इस ब्याज के साथ उन्हें अनिवार्य टैक्स का भी भुगतान करना होगा।  IRCTC ने कहा है कि पहले टिकट बुक करने और बाद में भुगतान करने की यह सुविधा तत्काल और रिजर्व श्रेणी की टिकटों के लिए उपलब्ध होगा। यह विकल्प खासतौर से उन लोगों के लिए बेहतर होगा जिनको पेमेंट गेटवे के फेल होने से तत्काल टिकट बुक करने में देरी होती है।

क्या है ePayLater
इस स्कीम के तहत कोई भी ग्राहक IRCTC की वेबसाइट से बिना कोई पेमेंट किए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकता है। उसका पेमेंट 14 दिनों बाद कर सकता है। इस सेवा का लाभ लेने वाले कस्टमर्स को पेमेंट करते वक्त 3.5 पर्सेंट सर्विस चार्ज देना होगा। हालांकि, अगर आप 14 दिन के भीतर पेमेंट कर देते हैं तो आपको अतिरिक्त ब्याज नहीं देना होगा। इसके अलावा अगर आप समय पर लेनदेन करते हैं, तो आपकी क्रेडिट लिमिट भी बढ़ सकती है।

 

जरूर पढ़ें

Darbhanga में शिक्षा और साधना का मेल, नवोदय विद्यालय में गूंजा वेद मंत्र!

दरभंगा, केवटी (पचाढ़ी)। पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार को गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार...

मिथिला में फिर गूंजेगा हर-हर गंगेश्वर! 8-9 अगस्त को भव्य राजकीय श्रावणी मेला की तैयारी पूरी, जानिए क्या कुछ है खास

जाले, दरभंगा | रतनपुर स्थित पंचायत भवन में सोमवार को बाबा गंगेश्वर नाथ न्यास...

यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब यहां भी रुकेगी आपकी ट्रेन, 12 ट्रेनों के स्टॉपेज में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए

समस्तीपुर | रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समस्तीपुर मंडल के...

Darbhanga में आस्था की बारिश, रात 1 बजे से शुरू हुआ जलाभिषेक, अंतिम सोमवारी बना ऐतिहासिक! शिवभक्तों ने दिखाया अद्भुत धैर्य, तैनात रहे DM...

दरभंगा/कुशेश्वरस्थान पूर्वी | सावन की अंतिम सोमवारी को कुशेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें