
हजारीबाग से बड़ी खबर है जहां जिले में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार छात्रों की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बड़कागांव थाना क्षेत्र के दोहर नगर इलाके में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में चार छात्रों की मौत हो गई।
मृतकों में से 3 की पहचान हो गई है। लेकिन 18 साल के एक छात्र की पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों के नाम समीर (20), साहिल उर्फ नेपाली (18) और दिलीप कुमार ठाकुर (20) है। तीनों चमगढ़ा के रहने वाले थे।
बड़कागांव एसडीपीओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, हजारीबाग से रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ले जाते समय एक और छात्र ने दम तोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि हादसे में दो और छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी छात्र इंटर की परीक्षा देकर वापस घर लौट रहे थे।