हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत लोटवा डैम में डूबने से 6 बच्चों की मौत हो गई। सभी बच्चे हजारीबाग के एक प्रतिष्ठित स्कूल के छात्र हैं। तीन बच्चों का शव पानी से निकाला जा चुका है। जबकि अन्य बच्चों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, सभी छात्र शहर से लोटिया डैम घूमने आये थे। और डैम में नहाने के लिए उतरे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ। दरअसल, इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल पार्क के सालपर्ण जंगल से सटे लोटवा डैम में सात बच्चे डूब गए।
इनमें से एक को सुरक्षित बचा लिया गया है। उसका नाम शानू कुमार है। छह बच्चे डैम में डूब गए हैं। पांच बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि एक बच्चे का काफी देर तक पता नहीं चल सका है। इस घटना की सूचना मिलते ही इचाक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्चों की तलाश की गयी। रेस्क्यू के बाद डैम में डूबे छठे बच्चे का शव बरामद कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि कुल सात बच्चे हजारीबाग शहर से लोटवा डैम घूमने आये थे। और डैम में नहाने के लिए उतरे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर इस हादसे पर शोक प्रकट किया है।
जानकारी के अनुसार, जिले के इचाक थाना क्षेत्र नेशनल पार्क के समीप लौटवा डैम में छह बच्चों के डूबने से मौत हो गई। लोटवा डैम नहाने के दौरान बारहवीं के सात छात्र डूब गये हैं। इनमें से एक छात्र तैरकर बाहर निकल गया, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं छह छात्रों के गहरे पानी में डूबने की आशंका है।
जानकारी के अनुसारख्इचाक प्रखंड अंतर्गत लोटवा डैम में नहाने गए छह छात्रों की मौत हो गई। शहर के मटवारी स्थित लॉज में रहकर ये बच्चे पढ़ाई करते थे। लोटवा डैम में एक बजे के करीब यह घटना घटी।
नहाने के लिए 7 साथी लॉज से गए थे डैम, जिसमे एक जिंदा है बाकी की मौत हो गई। प्रशासन के गोताखोरों ने अबतक 3 बच्चे का शव निकाला लिया है, जबकि 3 की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि ये बच्चे माउंट एग्माउंट स्कूल में 12 कक्षा में पढ़ते थे। डूबने वालों में रजनीश पांडे, सुमीत कुमार, मयंक सिंह, प्रवीण गोप, ईशान सिंह और एक अन्य शामिल है।