झारखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने देवघर में एक बड़ा बयान दिया है। अपने बयान से उन्होंने भाजपा और सामंती सोच रखने वालों पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा है कि हमलोगों का धर्मांतरण हुआ था। पहले हमलोग यादव थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमलोग यादव से मुस्लिम बने हैं। कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी ने कहा, पहले हम यादव थे, सामंतों ने हमें मुस्लिम बनाया।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में पूर्व राष्ट्रपति को मंदिर जाने से रोक दिया गया था। जब वे मंदिर में चले गए तो टैंकर से गंगा जल मंगाकर धुलवाया गया।
फुरकान अंसारी ने कहा, किसी औरंगजेब और बाबर के दबाव में हमलोग मुस्लिम नहीं बने बल्कि यहां के लोगों के प्यार से हिंदू से मुस्लिम बने हैं।
उन्होंने कहा कि सामंती सोच वाले लोग शुरू से अत्याचार कर रहे है। कोई नीचा जाति का लोग मंदिर में पहुंच जाता है तो गंगा जल से शुद्ध करने लग जाते हैं।
देश में ऐसे बड़े लोग है जो पैसे वाले है, सामंती सोच वाले है। वह गरीब को नहीं समझते है। बेटी-बहू पर अत्याचार करते हैं।
अंसारी ने आरोप लगाया कि सामंतवादी सोच अब भी जिंदा है। मोदी सरकार के राज में दलित राष्ट्रपति के मंदिर जाने पर वहां के कैंपस को पांच टैंकर गंगाजल से धोया गया। यह सामंती सोच ही है। यही भाजपा की भी सोच है।