रांची, देशज न्यूज।। राजधानी रांची को 40 नए कोर्ट भवन की सौगात मिली है। इसका उद्घाटन झारखंड के चीफ जस्टिस डॉ. रविरंजन ने किया और कोर्ट परिसर में अन्य न्यायाधीशों के साथ मिलकर पौधे भी लगाए। 40 नए कोर्ट रूम बनने से केसों का अब जल्द निबटारा होगा। सभी कोर्ट रूम आधुनिक सुविधाओं से लैस है। सभी रूम में वीडियो कॉंन्फ्रेंसिंग की सुविधा है, जिससे कैदियों को हर मामले में कोर्ट लाना जरूरी नहीं होगा।
चीफ जस्टिस ने नए भवन का निरीक्षण करने के बाद कहा कि इसमें न्याय की अविरल धारा बहे। ये इमारत नई गाथा लिखेगी, जिससे हर किसी को सुविधा होगी और हर मामले में कैदियों को कोर्ट लाना जरूरी नहीं होगा।
अत्याधुनिक सुविधा लैस नये कोर्ट बिल्डिंग में 40 कोर्ट रूम बनाये गए हैं। इस कारण बिल्डिंग का नाम 40 कोर्ट बिल्डिंग रखा गया है। कोर्ट के प्रथम तल्ला पर डालसा कार्यालय, पोक्सो कोर्ट, महिला कोर्ट होगा। दूसरा, तीसरा और चौथे तल्ले पर अन्य कोर्ट रूम होंगे।
कोर्ट में पांचवे तल्ले पर कांफ्रेंस हॉल बनायी गई जिसमें एक साथ एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। साथ में जूडिशियल अधिकारियों के लिए ई-लाइब्रेरी बनायी गई है। सभी 40 कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से 350 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। फाइलों को सुरक्षित रखने के लिए फायरप्रूफ रूम बनाया गया है। पूरा भवन सेंट्रलाइज एसी से लैस है।रांची को 40 नए कोर्ट भवन की सौगात, अब कैदियों को हर मामले में कोर्ट लाना नहीं रहा जरूरी
लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।