रांची लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ आगे चल रहे हैं। प्रथम चरण की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ को 37919 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को 30096 मत मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ लगातार बढ़त बनाए हुए हैं।
इसी प्रकार मनोज कुमार (बीएसपी) 436, धनंजय भगत (एमएआरडी) 487, धर्मेंद्र तिवारी (बीजेएम) 164, निपु सिंह (आरजेएसपी) 431, पंकज कुमार रवि (पीपीआई) 176, प्रवीण कच्छप (एसबीकेपी)185, बिनोद उरांव (बीएमपी) 145, बिरेंद्र नाथ मांझी (एजेपी) 215, मिंटू पासवान (एसयूसीआई) 148, रंजना गिरि (आरपीआई) 270, राम हरि गोप (एपीआई) 427, श्याम बिहारी प्रजापति (बीपी) 446,सर्वेश्वरी साहू (ईएसबीडी) 339, सोमा सिंह (जेएमपी) 793, हरिनाथ साहू (एलएपी) 251, हेमंती देवी (एसपी) 263, अंजनी पांडे (आइएनडी) 346, अरसद अयूब (आइएनडी) 93, ऐनुल अंसारी (आइएनडी) 151, कामेश्वर प्रसाद साव (आइएनडी) 98, कोलेश्वर महतो (आइएनडी) 118, देवेंद्र नाथ महतो (आइएनडी) 7334, प्रबीण चन्द्र महतो (आइएनडी) 182, मनोरंजन भट्टाचार्य (आइएनडी) 187, संतोष कुमार जायसवाल (आइएनडी) 193 वोट मिले है।
नोटा में 479 वोट डाले गए हैं।