नवादा, देशज न्यूज। जिले के अकबरपुर थाने के पचरुखी मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में पदस्थापित कैसियर सुमित चंदन ने शुक्रवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अकबरपुर बाजार के पाती मोहल्ले में पीरोटा गांव के धर्मेंद्र सिंह के मकान में कमरा लेकर रह रहे थे ।जहां उन्होंने खुदकुशी की।
आसपास के लोगों ने बताया कि जब शुक्रवार को काफी देर से कमरे का किवाड़ नहीं खुला तो लोगों ने दरवाजे को पीटकर जगाना चाहा । जब ईश्वर ने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस को सूचना दी गई ।पुलिस ने किवाड़ तोड़कर कमरे में घुसा ,तो देखा कैसियर पंखे से लटक रहा है ।जब उतारा गया तो मृत पाया गया। कैशियर ने अपने बिस्तर पर एक सुसाइड नोट भी छोड़ गया है ।
पुलिस उस नोट्स के संबंध में अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है ।लेकिन गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुसाइडल नोट में अपने आत्महत्या के कारणों का मृतक ने बखान किया। जिसकी गहनता से जांच के कारण पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही ।
मृतक झारखंड के रांची के डोरंडा मोहल्ले का निवासी बताया जा रहा है ।पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बैंक कर्मियों ने रांची उसके परिवार को घटना की सूचना दे दी है ।
कैशियर की मौत से मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मचारी व अधिकारी काफी मर्माहत हैं। सभी का कहना है कि चंदन बहुत ही अच्छे स्वभाव के व्यक्ति थे । उनके जाने से बैंक ने अपना एक अच्छा सपूत खोया है। इधर बैंकर्स कोआर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर मृतक को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई है।
--Advertisement--