रांची। झारखंड में कोरोना लगातार भयावह होते जा रहा है। लगातार संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रहा है। मृतकों की संख्या में लगातार बढोत्तरी हो रही है। कोरोना संक्रमण का दायरा अब सरकार के सभी विभाग में फैल चुका है। लगातार संक्रमित सरकारी अफसरों व कर्मियों की संख्या बढ रही है।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में छह वरीय अफसर कोरोना संक्रमित हो गए है। गुरूवार की रात पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज चौधरी का देवकमल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मनोज चौधरी पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दुमका-एक और दुमका-दो के कार्यपालक अभियंता के प्रभार में थे।
उनके निधन के बाद से पेयजल विभाग में दहशत का माहौल है। पेयजल विभाग के अभियंता प्रमुख श्वेताभ कुमार, मुख्य अभियंता केके वर्मा, कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम, अंडर सेक्रेट्री रंजीत चौधरी कोरोना से संक्रमित है। पेयजल विभाग के रांची पूर्व प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता निरंजन कुमार की भी तबीयत खराब चल रही है। अभियंता प्रमुख श्वेताभ कुमार का इलाज पल्स अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से चल रहा है।
जानकारी के अनुसार अब उनकी तबीयत में सुधार देखने को मिल रहा है। नेपाल हाउस स्थित पेयजल विभाग के मुख्यालय में कई अन्य अफसर व कर्मियों की तबीयत खराब है,जो अपना इलाज घर में ही करा रहे हैं। Executive engineer dies from Corona, six officers infected
--Advertisement--