back to top
2 नवम्बर, 2024
spot_img

चारा घोटाला मामला : लालू सहित 79 आरोपियों ने अदालत से मांगा-फिजिकल कोर्ट होने तक बहस के लिए समय

spot_img
spot_img
spot_img

रांची। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला का सबसे बड़े मामले में आरोपियों की ओर से अदालत (Fodder scam case: 79 accused, including Lalu,)में आवेदन दिया गया।

 

मामले में सोमवार को आरसी-47 ए/ 96 में बचाव पक्ष की ओर से बहस किया जाना था। लेकिन लालू सहित 79 आरोपियों की ओर से अदालत में आवेदन दिया गया कि फिजिकल कोर्ट होने तक हमें बहस के लिए समय दिया जाये। बताया गया कि वर्चुअल कोर्ट में बहस करने में परेशानी होगी। अदालत ने इसमें सीबीआइ को 11 तक जबाव दाखिल करने को कहा है अगली सुनवाई 11 अगस्त को होगी।

गौरतलब है कि अभियोजन की ओर से शनिवार को बहस पूरी कर ली गयी थी़। अभियोजन ने इस मामले में 575 गवाह का बयान उसमें शामिल किया गया था। यह जानकारी वरीय विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने दी। यह मामला डोरंडा कोषागार से 1990 से 1995 के बीच 139.35 करोड़ के अवैध निकासी से जुड़ा हुआ है।

बीएमपी सिंह ने बताया कि सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद , तात्कालीन लोक लेखा समिति के अध्यक्ष जगदीश शर्मा, पूर्व विधायक डॉ आरके राणा, अधिकारियाें में पशुपालन विभाग के अधिकारी फुलचंद सिंह, वित्त सचिव बैक जुलियस, संयुक्त सचिव के एम प्रसाद सहित 79 अधिकारी व आपूर्तिकर्ता की ओर से आवेदन दिया गया है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -