back to top
1 नवम्बर, 2024
spot_img

कंपनी ने नहीं खोला गेट, जब शोर-गुल काफी हुआ, प्रबंधन ने गेट खोला तो निकली तीन बच्चों की लाश

spot_img
spot_img
spot_img

कंपनी ने अगर समय पर गेट खोल दिया होता तो शायद किसी एक की भी जान बच सकती थी। मगर, कंपनी ने नहीं खोला गेट। जब लोगों का शोर-गुल काफी हुआ, प्रबंधन  ने गेट खोला तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गेट के अंदर से निकली तीन बच्चों की लाश। मामला, सरायकेला का है। पढ़िए पूरी खबर

सरायकेला थाना अंतर्गत कोलाबीरा स्थित मेटलसा कंपनी के तालाब में नहाने के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में तेरह साल का मो. वाहिद, तेरह साल का अब्दुल रहमान और बारह साल का मो. अकबर  शामिल है। तीनों कोलेबीरा स्थित बालीगुमा गांव के निवासी थे तथा दूर के रिश्तेदार थे।

जानकारी के अनुसार, अन्य दिनों की तरह गुरुवार को भी सुबह करीब ग्यारह बजे गांव के अन्य बच्चों के साथ ये तीनों बच्चे भी नहाने के लिए उक्त तालाब में गए थे। नहाने के दौरान अकबर तालाब में डूबने लगा।

अकबर को बचाने में वाहिद और रहमान भी तालाब के गहरे पानी में चले गए। उन तीनों को डूबते देख अन्य बच्चे पानी से बाहर निकलकर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। तत्पश्चात, काफी संख्या में ग्रामीण कंपनी गेट के पास गए। लेकिन प्रबंधन द्वारा गेट खोलने में काफी विलंब कर दिया गया।

कंपनी के गेट खोलने के बाद ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे और तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकालकर टीएमएच पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर बच्चों के परिजन भी टीएमएच पहुंचे। मामले की जानकारी मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। इधर, इस घटना के बाद पूरे बस्ती में मातम पसर गया है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -