
पलामू से बड़ी खबर आ रही है जहां जिले के हुसैनाबाद प्रखंड में कार्यरत सचिन गुप्ता हल्का कर्मचारी को एसीबी की टीम ने चार हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, सत्यापन में मामला सही पाने के बाद बुधवार को एसीबी ने कार्रवाई की। हुसैनाबाद में छापेमारी करते हुए राजस्व कर्मचारी सचिन गुप्ता को चार हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया।
सचिन गुप्ता को एसीबी ने उनके आवास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद एसीबी ने सचिन गुप्ता के घर की भी तलाशी ली है। हालांकि कुछ मिला नहीं। एसीबी सचिन गुप्ता को गिरफ्तार कर कार्यालय ले गई है। मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। पढ़िए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, हुसैनाबाद के रहने वाले राजेश तिवारी ने जमीन म्यूटेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था। जमीन के म्यूटेशन के लिए राजस्व कर्मचारी राजेश तिवारी से रिश्वत की मांग रहे थे। राजेश तिवारी जमीन के म्यूटेशन को लेकर काफी परेशान थे। परेशान हो कर राजेश तिवारी मामले की शिकायत एसीबी से की थी। एसीबी ने मामले में पहले सत्यापन किया।