चतरा से बिहार से जुड़ी एक बड़ी खबर है जहां दुर्गापूजा पर शराब की बड़ी खेप बिहार में खपाने की साजिश का पर्दाफाश हो गया है। मामला, जिले हंटरगंज थाना क्षेत्र के केदली गांव का है, यहां उत्पाद विभाग तीस पेट्टी अवैध विदेशी शराब जब्त किया है, जिसे बिहार के विभिन्न ठिकानों पर खपाने की योजना थी। दुर्गापूजा पर यह बिहार में डिलेवरी होने वाला था। लेकिन, तत्काल इसका पटाक्षेप हो गया। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार के अनुसार, बिहार के विभिन्न ठिकानों पर शराब खपाने की योजना की भनक लगते ही दरोगा सतीश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की और ज्ञान साव के पुत्र धीरु साव के घर में छापेमारी करते हुए उन्हें दबोचा।
इस दौरान धीरु साहु को गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग अपने साथ ले गई है। पूछताछ के लिए जेल भेज दिया जाएगा। जब्त विदेशी शराब एम्परियर ब्लू पर हरियाणा राज्य का मार्का लगा हुआ है। इस आशय की जानकारी उत्पाद अधीक्षक शिव कुमार साहु ने दी।
एक्साइज सुपरिटेंडेंट साहु ने बताया कि बहुत दिनों से इस करोबार में गिरफ्तार आरोपी तस्करी कर रहा था। इसकि जानकारी मिलते ही छापेमारी टीम को लगाया गया। जब्त विदेशी शराब को दूर्गा पूजा के दौरान बिहार के विभिन्न ठिकानों पर खपाने की योजना थी।
नकली विदेशी शराब का बड़ी भारी मात्रा में अडंर ग्राउंड में जमाखोरी कर रखा गया था। समाचार लिखे जाने तक उत्पाद विभाग के अधिकारी व पुलिस आरोपी के घर से शराब को निकालने लगे हुए थे। उत्पाद दारोगा पांडेय ने बताया कि जब्त शराब का मिलान किया जा रहा है जिसका आज विशेष जानकारी दी जाएगी।