back to top
27 नवम्बर, 2025

West Bengal: बंगाल BJP कार्यालय के सामने लगे महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ पोस्टर, लिखा ‘गो बैक’

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा  में भारतीय जनता पार्टी की  शिकस्त के बाद से पार्टी के  अंदर  वरिष्ठ नेता और केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजवर्गीय की भूमिका  पर सवाल खड़े होते रहे  हैं। अब  शुक्रवार को महानगर के विभिन्न इलाकों में कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ पोस्टर सामने आये हैं। उन पोस्टरों पर ‘गो बैक’ लिखा हुआ है। साथ ही उन पर भाजपा छोड़कर तृणमूल में जा चुके  मुकुल रॉय के साथ मिलकर सेटिंग (दलाली) के  आरोप लगाए गए हैं।
एयरपोर्ट इलाके के साथ-साथ हेस्टिंग्स और मुरलीधर स्ट्रीट स्थित भाजपा कार्यालय के सामने भी पोस्टर साटे गए हैं। इनमें कैलाश विजयवर्गीय की तस्वीर है। बैकग्राउंड में मुकुल रॉय के साथ उनकी बातचीत करती हुई तस्वीर दिखाई दे रही है।
फोटो के नीचे लिखा हुआ है, ‘टीएमसी सेटिंग मास्टर।’ बता दें कि मुकुल रॉय को कैलाश विजयवर्गीय का काफी करीबी माना जाता था, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद मुकुल रॉय ने पाला बदल लिया और  तृणमूल में वापस लौट गए। इसे लेकर पार्टी में सवाल उठाए जाते रहे हैं।
पार्टी नेता एवं मेघालय और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय  भी दिलीप घोष, कैलाश विजयवर्गीय सहित प्रदेश के कई नेताओं के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं।
शोभन चटर्जी ने लगाया केंद्रीय नेतृत्व को गलत जानकारी देने का आरोप 
दूसरी ओर, तृणमूल छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद मनचाही सीट से टिकट न मिलने से नाराज होकर भाजपा से इस्तीफा देने वाले कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी ने कहा कि भाजपा की बंगाल विधानसभा में हार इसलिए हुई क्योंकि पार्टी की राज्य इकाई ने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और अमित शाह को जमीनी हकीकत के बारे में गलत जानकारी दी है।
सभी फर्जी सूचनाओं को जमीनी हकीकत से ज्यादा तरजीह दी गई। चुनावों के दौरान भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को ‘फर्जी सूचना’ दी जा रही थी। जिन भाजपा नेताओं को पश्चिम बंगाल भेजा गया था, वे गलत संचार में उलझे हुए थे और हर चीज के लिए  वर्चुअल (ऑनलाइन) मीटिंग कर रहे थे।(west-bengal-poster-against-general-secretary-kailash-vijayvargiya-in-front-of-bengal-bjp-office-reads-go-back)
- Advertisement -

जरूर पढ़ें

Bihar Land Rule: पुश्तैनी ज़मीन की रसीद नाम पर नहीं तो क्या बेच सकेंगे? बिहार सरकार का नया आदेश, जानें रजिस्ट्री से जुड़े हर...

Bihar Land Rule @पटना न्यूज़: बिहार में पुश्तैनी ज़मीन की बिक्री और खरीद को...

Maithili Thakur: शपथ से पहले ही एक्शन में MLA, विपक्ष के सवालों पर साध ली ‘ चुप्पी ’, जानिए क्या हैं मैथिली के मज़बूत...

बिहार की राजनीति में एक नई मिसाल पेश करते हुए, नवनिर्वाचित विधायक मैथिली ठाकुर...

भागलपुर में दर्दनाक हादसा: ट्रेन में चढ़ते वक्त गिरी महिला, पति गंभीर

भागलपुर न्यूज़: बिहार के भागलपुर जिले के सबौर स्टेशन पर एक दिल दहला देने...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें