Madhubani News: खुटौना | झंझारपुर-लौकहा रेलखंड के खुटौना स्टेशन से सटे उत्तर रेल लाइन के आमान परिवर्तन काम में लगे एक मजदूर की शुक्रवार शाम विद्युत करंट लग जाने से मौत हो गई।
मृत मजदूर वैशाली जिले के वैशाली थाना क्षेत्र के कुतुकपुर बंगड़ी गांव का स्व. जितेंद्र शर्मा का पुत्र (32) वर्षीय सोनू शर्मा बताया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त मजदूर अपनी शिफ्ट का काम निपटा कर मशीन बंदकर बिजली का तार समेटकर अपने घर वापस लौटने वाला ही था तभी यह घटना हो गई।
करंट लगने के बाद उसके साथी मजदूर गंभीर हालत में खुटौना सीएचसी ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दो दिन पूर्व ही वह वैशाली से काम करने आया था। शव को शनिवार सुबह पोस्टमार्टम हेतु मधुबनी भेज दिया गया।
घर में कमाने वाला सिर्फ वही था और वो शादीशुदा था। पत्नी, एक 6 वर्षीय पुत्री,एक छोटा भाई एवं मां को अपने पीछे छोड़ गया है।
माकपा के स्थानीय नेता उमेश घोष ने उक्त मृत मजदूर के परिजनों को 25 लाख रुपए का मुआवजा तथा उसके एक परिजन को रेलवे में नौकरी दिए जाने की मांग की है।
श्री घोष ने आमान परिवर्तन में लगे मजदूरों के लिए खतरों से बचाव हेतु निर्धारित मानकों का ठेकेदार द्वारा पालन नहीं किए जाने की बात उठाई है, और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है।