बिहार के दरभंगा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां जमीनी विवाद में हुई मारपीट में तीन महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल है।
मामला Darbhanga के कुशेश्वरस्थान का –
मामला Darbhanga के कुशेश्वरस्थान के तिलकेश्वर थाना का बताया जा रहा है, जहां तिलकपुर गांव में शनिवार को जमीनी विवाद में मारपीट में करीब तीन महिला सहित आधे दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं।
घायलों को CHC कुशेश्वरस्थान लाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने इनका इलाज किया।
आपको बता दें कि देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार इनमें सभी सुरक्षित हाल में हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल गांव का मोहम्मद इरफान अपने जमीन पर मकई का ठठेरा चौक रहा था इस बीच विनोद यादव, बादल यादव, राज किशोर यादव सहित कई लोग मोहम्मद इरफान को ठठेरा चुकाने से मना करने लगे। और कहा, यह जमीन हमारी है यहां ठठेरा नहीं चौक सकतें है।
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा-सुनी हुई और कहा-सुनी मारपीट में तब्दील हो गई।
कहां चल रहा घायलों का इलाज?
दोनों पक्षों में लाठी डंडे भी चलने की खबर है। मारपीट कि इस घटना में एक पक्ष के रुकसाना खातून, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद शमशेर, सोनिया खातून, जैमून खातून तथा मोहम्मद आरिफ घायल हो गए।
सभी घायलों का इलाज CHC में चल रहा है।
थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने देशज टाइम्स को बताया –
इस पूरे मामले पर तारकेश्वर थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने देशज टाइम्स को बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है।