मई,19,2024
spot_img

लूट और डकैती की योजना बना रहे 11 अपराधी देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, बाइक, कार, माेबाइल समेत चढ़े पुलिस के हत्थे

spot_img
spot_img
spot_img

छपरा और पूर्वी पूर्वी चंपारण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्यारह अपराधियों को दबोचा है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार समेत अन्य चीजें बरामद की गईं हैं।

इसमें सारण जिला आसूचना इकाई एवं मशरक थाना पुलिस ने अंतर जिला लूट गिरोह का उद्वेदन करते हुए डकैती की योजना बना रहे छह अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अपराधियों में दो छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के तथा चार अपराधी गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं। वहीं,पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुशहर ढेलही माई के समीप एक कार पर सवार पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने आज बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में केसरिया थाना क्षेत्र के श्रवण कुमार,नीरज कुमार,आकाश कुमार, निपिन कुमार व सोनल सिंह शामिल हैं। वहीं, सारण एसपी डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि थाना क्षेत्र के कर्णकुदरीया स्थित धोबिया गांछी के पास कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए छह अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

इनके पास से 02 देसी कट्टा, 04 जिंदा कारतूस, 02 बाइक, 02 चाकू एवं 06 मोबाइल को जब्त किया गया है। इस संबंध में मशरक थाना कांड सं0-479/23 दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों में मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव निवासी बिट्टू कुमार, हरपुरजान निवासी एकलाख अंसारी एवं गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हामिदपुर गांव निवासी ओम प्रकाश कुमार, दिघवा गांव निवासी विवेक कुमार व वीर भगत सिंह तथा सनवलिया निवासी कमलेश कुमार शामिल हैं।

वहीं,एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी रिवाल्वर,6 जिंदा कारतूस, एक धारदार छुर्रा, चार मोबाइल फोन व एक मारुति कार जप्त की गई है। बताया गया है कि सभी अपराधी किसी लूट कांड को अंजाम देने के फिराक में थे।

इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाकेबंदी कर कार पर सवार सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावा थाना अध्यक्ष केसरिया सुनील कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल शामिल थे।गिरफ्तार अपराधी में श्रवण का अपराधिक इतिहास है। इस मामले में केसरिया थाना में कांड दर्ज कर अग्रेतर कारवाई किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  Basopatti News| Madhubani News| नवविवाहिता की गले में बांधी रस्सी, कर दी हत्या, बोरे में किया लाश को पैक, घर से 5 किमी दूर जलकुंभी में छुपाया...@20 घंटे बाद

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें