Uttar Pradesh Road Accident| मां पूर्णागिरी दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं की Bus पर पलटा Dumper| 11 श्रद्धालुओं की मौत| कई जख्मी| Crane और JCB से अलग हुईं Bus और Dumper| हादसा, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद के खुटार थाना क्षेत्र में हुआ है। जहां, खुटार-गोला रोड पर शनिवार रात सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। करीब ग्यारह लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। तेज गति से आ रहा डंपर श्रद्धालुओं से भरी बस के ऊपर पलट गया। बस सीतापुर से उत्तराखंड में मां पूर्णागिरी (11 killed, many injured in road accident in Uttar Pradesh) के दर्शन को श्रद्धालुओं से भरी जा रही थी। तभी रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया।
Uttar Pradesh Road Accident| पुलिस ने और फोर्स बुलाई। फौरन क्रेन और JCB को मंगाई गई।
हादसा देखकर पुलिस ने और फोर्स बुलाई। फौरन क्रेन और JCB को मंगाई गई। तब जाकर डंपर और बस को अलग किया जा सका। करीब 5 घंटे तक चले रेस्क्यू में बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Uttar Pradesh Road Accident| बस एक ढाबे के सामने खड़ी थी। तभी तेज रफ्तार से आ रहा गिट्टी से भरा डंपर
जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं को ले जा रही बस एक ढाबे के सामने खड़ी थी। तभी तेज रफ्तार से आ रहा गिट्टी से भरा एक डंपर उस बस पर पलट गया। बस गोला मार्ग से होकर खुटार पहुंची थी। वहां ड्राइवर ने खाने-पीने के लिए बस एक ढाबे के बाहर खड़ी कर दी। इसी दौरान गोला की तरफ जा रहा डंपर का ड्राइवर अपना कंट्रोल खो चुका और बस से टकरा गया। इसके बाद बस के ऊपर पलट गया। डंपर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
Uttar Pradesh Road Accident| सभी जख्मी राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती
पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जनपद सीतापुर के थाना कमालपुर क्षेत्र के ग्राम जटहा से श्रद्धालुओं का एक दल बस से मां पूर्णागिरी दर्शन के लिए जा रहा था। रात को खुटार क्षेत्र में तिकुनिया मोड़ के पास ऋषि ढाबे पर खाने-पीने के लिए चालक ने बस रोकी थी। तभी बजरी लदा एक डंपर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी इस बस के ऊपर पलट गया था।
Uttar Pradesh Road Accident| इनकी हुईं मौत, ये हैं जख्मी
मृतकों की पहचान जटहा निवासी रामगोपाल (48), रोहिणी (20), सीमा (30), सुधांशु (07), सुमन देवी (36), अजीत (15), आदित्य (8), प्रमोद (30), छुटकी (50), शिवशंकर (48), , सोनवति (45) के रूप में हुई है। घायलों में इसी गांव के लल्लू (60), हिमांशु (14), बिट्टो (25), मिस्री ( 07 ), महारानी (36), रितिक (07), अवंतिका (10), कैलाश (48), विकास (13), रामदास (37), बालकृष्ण (30) शामिल हैं। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने पुष्टि की है कि हादसे में 11 श्रद्धालुओं की जान गई है। इतने ही लोग घायल हैं।
#WATCH | UP: 11 people died and 10 injured after a truck turned turtle on top of a bus in Khutar PS area of Shahjahanpur. pic.twitter.com/LnlXU1UPIU
— ANI (@ANI) May 25, 2024
Uttar Pradesh Road Accident| इनकी हुईं मौत, ये हैं जख्मी
पुलिस के मुताबिक डंपर में लदी बजरी भी बस के अंदर भर गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। क्रेन की सहायता से डंपर को हटाया गया। बस से सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया।पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा और जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया।