झारखंड के पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में कोरोना विस्फोट हुआ है। पूर्वी सिंहभूम में 76 नए मरीज मिले है। राज्य में कोरोना के 366 एक्टिव केस है। 44 मरीज स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 115 कोरोना के नए मरीज मिले है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में रांची में नौ, बोकारो,गोड्डा में दो और सरायकेला में दो, देवघर में छह, लातेहार में छह, धनबाद में पांच, पूर्वी सिंहभूम में 76, गढ़वा में एक, गिरिडीह में तीन और हजारीबाग में तीन मरीज मिले हैं।
हालांकि 13 जिले में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है। पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार दूसरे दिन बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिले हैं। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग भी सकते में है।
मंगलवार को जिले में कुल तीन हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच हुई, इसमें 117 पॉजिटिव मिले। संक्रमितों में 107 छात्राएं और दस टेल्को क्षेत्र के मरीज शामिल हैं। बीते दो दिनों में 150 छात्राएं संक्रमित मिली हैं। सोमवार को 43 छात्राएं संक्रमित मिली थीं।
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिला शिक्षा विभाग ने भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किया है।
शिक्षा विभाग की ओर से सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी वार्डेन, विद्यालय प्रबंधन समिति, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्रबोस आवासीय विद्यालय को पत्र लिखकर विशेष कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।
सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी ने बताया कि पूरे जिले के कस्तूरबा विद्यालय और नेताजी सुभाष स्कूल में जांच अभियान चलाकर कोरोना की जांच की गई।
इसमें सुंदरनगर कस्तूरबा विद्यालय में 55 छात्राएं, चाकुलिया कस्तूरबा विद्यालय में चार, डुमरिया कस्तूरबा विद्यालय में 15, पोटका कस्तूरबा विद्यालय में 10, गोलमुरी नेताजी सुभाष स्कूल में एक संक्रमित मरीज मिले हैं। स्कूलों में आइसोलेशन वार्ड बनाकर सभी का इलाज किया जा रहा है।