औरंगाबाद जिले में लगातार पुलिस की कांबिंग जारी है। दो दिनों पूर्व मदनपुर थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों की खोज में निकले सुरक्षा बलों पर विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम देने के नापाक मंसूबे को औरंगाबाद की पुलिस ने एक बार फिर नाकाम किया (162 IED recovered from Aurangabad) था।
जहां,औरंगाबाद-गया के सीमावर्ती क्षेत्रों के पचरुखिया, सिमराडाह, लडूइया वर्षीडीह, शिकारी कुआं, मोरगड्डी, भंडरवा सहित आसपास के जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों पर हमले किए जाने की योजना बनाई जा रही थी। पुलिस ने उसे नाकाम किया। ताजा मामला फिर उसी औरंगाबाद जिले के नक्सल प्रभावित इलाके की है जहां फिर से बिहार सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। पढ़िए पूरी खबर
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ सघन अभियान में 162 आईईडी बरामद किए हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगाए गए हथियार और गोला-बारूद बरामद करने के लिए अभियान जारी है। सीआरपीएफ ने बताया कि पुलिस ने औरंगाबाद में 13 आईईडी नष्ट किए। पास की एक गुफा से एक-एक किलो वजन के 149 आईईडीएस बरामद किए गए और नष्ट कर दिए गए।
जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद जिले के नक्सल प्रभावित लडुइया पहाड़ इलाके में सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त अभियान में शुक्रवार से लेकर शनिवार दोपहर तक 162 आईडी बरामद किया गया है। सभी को नष्ट कर दिया गया है।
पुलिस के इस अभियान में अभी तक किसी नक्सली के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है। 150 से ज्यादा आईईडी बरामद होने पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। अगर नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
सीआरपीएफ ने बताया कि शुक्रवार को बिहार के औरंगाबाद के लडुइया पहाड़ इलाके में सीआरपीएफ और बिहार पुलिस के सर्च अभियान के दौरान जवानों को 13 प्रेशर आईईडी का पता चला। इसके बाद जवानों ने आईईडी को मौके पर ही नष्ट कर दिया और ऑपरेशन जारी रखा। इसके बाद शनिवार दोपहर तक कुल 162 आईईडी बरामद किए हैं।
सीआरपीएफ और बिहार पुलिस का अभियान अभी भी जारी है। सीआरपीएफ ने बताया कि पुलिस ने औरंगाबाद में 13 आईईडी नष्ट किए और पास की एक गुफा से एक-एक किलो वजन के 149 आईईडीएस बरामद किए गए जिसे नष्ट कर दिए गए है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में आईईडी कहां से आए और इसको लाने वाले कहां हैं। एडीजी बिहार ने बताया कि इस अभियान में अभी तक किसी नक्सली के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है। 162 आईईडी बरामद होने पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता है।
अगर नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में आईईडी कहां से आए और इसको लाने वाले कहां हैं।