Bihar News | Postal Department में फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी कर रहे 19 कर्मी निलंबित कर दिए गए हैं। वैसे, यह खेल आज का नहीं है। नौ साल पहले भी,चंपारण डाक प्रमंडल मोतिहारी में ग्रामीण डाक सेवकों की बहाली में फर्जीवाड़े (19 working in Postal Department with fake certificates suspended) का खुलासा हो चुका है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Bihar News|Motihari News|जाली मध्यमा का सर्टिफिकेट लगाकार बीस से ज्यादा नियुक्ति की गई थी
जहां, विभागीय की मिलीभगत से जाली मध्यमा का सर्टिफिकेट लगाकार बीस से ज्यादा नियुक्ति की गई थी। इसमें चौंकाने वाली बात यह थी कि जिस अभ्यर्थी का प्रमाणपत्र जांच में जाली पाया गया उसकी भी बहाली कर ली गई।
Bihar News|Motihari News| उन्नीस कर्मियों के सर्टिफिकेट फर्जी निकले
अब ताजा मामला फिर उसी पश्चिम चंपारण से है। जहां, सरकार की पोस्टल विभाग में नए बहाल डाककर्मी के सर्टिफिकेट की जांच कराई गई। इसमें उन्नीस कर्मियों के सर्टिफिकेट फर्जी निकले हैं। इसमें सोलह कर्मी जम्मू कश्मीर और 3 ने पश्चिम बंगाल से अपना सर्टिफिकेट बनवाए थे। जम्मू कश्मीर से प्रमाणपत्र लाये सभी अभ्यर्थियों का एक ही अंक 495 अंकित था। इसका खुलासा होते ही पोस्टल विभाग ने जांच के बाद उन्नीस कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया है।
Bihar News| Motihari News| वैसे, यह खेल बहुत सालों से चल रहा है। जहां
वैसे, यह खेल बहुत सालों से चल रहा है। जहां, पूर्व में एक अभ्यर्थी जेल भी जा चुका है। ऐसा ग्रामीण डाक सेवक पद पर पिछले वर्ष बहाली के दौरान लोकल स्तर पर शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच फर्जी प्रमाण पत्र मिलने पर किया गया था। 13 अप्रैल 2023 को उसके खिलाफ नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गयी। वहीं,डाक अधीक्षक डॉ. आशुतोष आदित्य कहते हैं, बड़े पैमाने पर जांच की जरूरत है।