किशनगंज से सटे बंगाल के चाकुलिया में एसबीआई के कैश वैन से दो करोड़ रूपये लूट की घटना हुई है। पश्चिम बंगाल के चाकुलिया में एसबीआई के कैश वैन से दो करोड़ की लूट हुई है। घटना चाकुलिया थाना क्षेत्र के रामपुर पेट्रोल पंप के पास हुई। अपराधियों ने हथियार के बल पर कैश वैन से दो करोड़ रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, फिलहाल पुलिस कैश वैन के ड्राइवर और अन्य कर्मियों से पूछताछ कर रही है। कैश वैन के ड्राइवर ने किशनगंज टाउन थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद किशनगंज पुलिस ने वारदात की सूचना बंगाल पुलिस दी। हालांकि पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है।
घटना बाद वैन चालक किशनगंज टाउन थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटनास्थल बंगाल के क्षेत्र में होने के कारण किशनगंज पुलिस ने बंगाल पुलिस को सूचना दी। गाड़ी चालक और कर्मियों से पुलिस पूछताछ में जुट गई है। प्रथम दृष्ट्या में पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है।