विक्रम सिंह, नवादा देशज टाइम्स। नवादा में अपराधियों का मनोबल हाई है। हाल ही में हिसुआ थाना क्षेत्र के एनएच 82 मंझवे गांव के पास साढ़े आठ बजे सुबह में दो मोटरसाइकिल नकाबपोश सवार अपराधियों ने मैजिक गाड़ी को पीछा करते हुए बंदूक की नोक पर गाड़ी को रुकवा कर गाड़ी चालक केदार यादव से चार लाख पांच हजार लूट लिए थे।
यह वारदात उस वक्त हुआ जब केदार नवादा से गया रिफाइंड और तेल का समान लाने जा रहा था। ड्राइवर केदार जैसे ही हिसुआ पेट्रोल पंप के पास ₹1000 का डीजल लिया तभी नकाबपोश एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने भी तेल लिया।
हिसुआ से पीछा करना शुरू कर दिया। मंझवे गांव के पास गाड़ी को रुकवा कर और ड्राइवर के मुंह पर स्प्रे मार कर बेहोश करते हुए चार लाख लूट लिए थे। अब ताजा मामला यह है कि आज दिनदहाड़े होमगार्ड जवान से दो लाख की लूट हुई है। मामला नगर थाना क्षेत्र के रामनगर का है। पढ़िए पूरी खबर
जहां गुरुवार को झपट्टा मार गिरोह ने होमगार्ड जवान से दो लाख रुपये का थैला लेकर फरार हो गया है। वहीं इस घटना में चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
दरअसल, यह पूरा मामला गुरुवार की दोपहर का है। जहां पटोरी गांव के होमगार्ड जवान सुरेंद्र कुमार रामनगर स्थित एडीबीआई स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर की ओर जा रहे थे।
उसी दौरान बाइक पर सवार झपट्टा मार गिरोह ने रुपया भरा थैला लेकर फरार हो गया। बताया जाता है कि सुरेंद्र कुमार अपनी बेटी की शादी के लिए यह पैसा निकाले थे। उनकी बेटी की शादी तय हो गई है।
इसी क्रम में बाइक चला रहे गौरव कुमार का नियंत्रण बिगड़ गया। वह बाइक लेकर गिर गए। इसी दौरान झपट्टा मार गिरोह के युवक ने सुरेंद्र कुमार के हाथ से पैसों से भरा थैला लेकर फरार हो गए।
होमगार्ड जवान सुरेंद्र कुमार ने हल्ला भी किया, लेकिन कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया। झपट्टा मार गिरोह पैसा लेकर फरार हो गया।
सुरेंद्र कुमार ने बताया है कि बेटी की शादी के लिए पैसा निकालने गए थे। शादी के रिश्ता तय हो गया है। तारीख अभी तय नहीं हुई है। इसी को लेकर धीरे-धीरे पैसा निकाल कर सामान की खरीदारी कर रहे थे।