back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

मजदूरी से लौट रहे बाइक सवार 3 युवकों की ट्रक से कुचलकर मौत

spot_img
spot_img
spot_img

कटिहार से बड़ी खबर है जहां एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी है। तीनों दोस्त थे। बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। तीनों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। मामला जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 की है जहां बीती रात डूमर पुल के पास हादसा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, तीनों बरारी के बड़ी भैंसदियारा निवासी गुड्डू ऋषि, सोनू चौधरी,अखिलेश ऋषि की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। मौके पर कोढ़ा थानाध्यक्ष आलोक राय सदल बल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तीनों बाइक से गेड़ाबाड़ी की तरफ जा रहे थे। रास्ते में अचानक सामने से आ रही चार पहिया गाड़ी को देखकर घबरा गए। जब तक संभल पाते तब तक अज्ञात गाड़ी की चपेट में आ गए। इससे तीन युवक बाइक से दूर जा गिरे। हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों युवक दूर जा गिरे। इस घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

थानाध्यक्ष आलोक राय ने बताया कि डुमर की ओर से पवई जा रहे दो बाइक सवार को कोढ़ा से समेली की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने सामने से कुचल दिया और वाहन लेकर भाग गए। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।

तीनों दोस्त मजदूरी करने डूमर गये थे। वहां से मजदूरी कर सभी अपने घर बड़ी भैंसदीरा लौट रहे थे। इसी दौरान डूमरपुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। लोगों ने घटना की सूचना कोढ़ा थाना को दी।

जानकारी पाकर थाना प्रभारी आलोक राय सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तीनों युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला अज्ञात वाहन की शिनाख्त के लिए पुलिस कोढ़ा, पवई और अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद मृतकों की पहचान उसके पास मौजूद मोबाइल और आधार कार्ड से हुई है। बाइक नंबर से भी पता लगाया गया। घटना के बाद कुछ देर के लिए आवागमन ठप हो गया था।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -