National News| Dantewada, Chhattisgarh में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, 9 Naxalites killed, भारी मात्रा में असलहे बरामद| (9 Naxalites killed in encounter with security forces in Chhattisgarh)|
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
मंगलवार सुबह 6 बजे से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है
छत्तीसगढ़ के (Naxalite Encounter| DeshajTimes.Com) दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले किरंदुल थाना क्षेत्र की सीमा पर मंगलवार सुबह 6 बजे से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी तक नौ नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय के अनुसार
दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव राय के अनुसार मुखबिर से बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बैलाडीला की पहाड़ियों के नीचे पुरंगेल, लोहा गांव की तरफ डीआरजी और सीआरपीएफ जवानों को रात में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया।
जवान जब नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे तो
जवान जब नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे तो माओवादियों ने फायर खोल दिया, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। सुबह से दोनों तरफ से गोलीबारी लगातार चल रही है। सर्च ऑपरेशन के बाद ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।
नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में weapons recovered
नौ नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। इतना ही नहीं, इन नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद (A huge quantity of weapons recovered) किए गए हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों संग जवानों की मुठभेड़ दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाक़े में चल रही है। सुरक्षाबलों को पश्चिम बस्तर डिवीजन के माओवादियों के जमावड़े की खबर मिली थी, जिसके बाद संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। सुबह से लगातार पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।