नेपाल में हुए बड़े विमान हादसे में जहां सवार सभी लोगों की मौत हो गई। वहीं, इसमें सीतामढ़ी के एक युवक की भी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया बनिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 6 निवासी राम एकबाल के पुत्र संजय जयसवाल की भी मौत हो गई।
वहीं,विमान में सवार 68 यात्रियों में 53 नेपाली नागरिक, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, एक अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी थे। पांच भारतियों में एक बिहार के सीतामढ़ी का युवक भी शामिल था।
जानकारी के अनुसार, विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। यह यति एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया। इस विमान में कुल 68 यात्री सवार थे। विमान 72 सीटर थी। इसमें 68 यात्री सवार थे। चार क्रू मेंबर्स भी थे। यति एयर एटीआर 72 विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था पर पुराने पोखरा हवाई अड्डे के पास क्रैश हो गया।
इस हादसे में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में एक सीतामढ़ी का युवक संजय भी शामिल है। संजय के पिता राम इकबाल ने बताया कि वह पिछले कई सालों से काठमांडू में ही रहकर काम करता था। विमान के जरिए वो अपने बहन के घर जा रहा था। लेकिन कुछ ही समय बाद विक्कीमन क्रैश होने की खबर आई जिससे परिवार में मातम पसरा हुआ है।



