खगड़िया से बड़ी खबर है जहां अपराधियों ने देर रात घर में घुसकर एक युवक मधेपुरा निवासी बबलू मंडल की हत्या कर दी। वारदात बेलदौर के पचौत पंचायत की है। वहीं युवक की घर में घुसकर हत्या से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है।
जानकारी के अनुसार, बबलू अपनी मौसी के घर आया था। जहां सड़क किनारे बने रिश्तेदार के दरवाजे पर झोपड़ी में मौसेरे भाई बुद्धन मंडल और उसके तीन बच्चों के साथ अपराधियों ने सोए में आकर उसकी हत्या कर दी।
परिजनों के अनुसार, वारदात करीब बारह से एक बजे के बीच की है जब दो अपराधियों ने झोपड़ी में घुसकर बबूल के सीने में दो गोली मार दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
वहीं, वारदात के बाद पूरा गांव जाग गया। लोगों में खौफ मंडराने लगा। वहीं पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सुबह सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, बबलू की शादी पांच महीनें पहले हुई थी। मगर वह आपराधिक छवि का था। मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना में उसपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके बड़े भाई पिंटू मंडल की भी हत्या चार वर्ष पहले अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी।