आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे की खबर सामने आई है जहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, डीसीएम और स्लीपर बस में भीषण टक्कर हो गई। इसमें 22 लोग घायल भी हैं। घायलों को सैफई भेजा गया है। एसपी देहात रण विजय सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह हादसा थाना नगला खंगर क्षेत्र में 61 माइलस्टोन के पास हुआ है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह ने गहरा दुख जताया है। पढ़िए पूरी खबर
फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के चार बजे के करीब बस हादसा हुआ है। यहां एक्सप्रेसवे पर 61 माइलस्टोन के समीप डीसीएम से बस की जोरदार टक्कर हो गई, जिसके चलते एक्सप्रेसवे से बस पलट कर नीचे गिर गई और इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 14 महीने का बच्चा, एक महिला और चार पुरुष शामिल हैं,जबकि 22 यात्रियों के घायल होने की पुष्टि हुई है। इस दौरान घायलों को इलाज के लिए सैफई रेफर किया गया है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस हादसे को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों से भरी स्लीपर बस लुधियाना से रायबरेली की तरफ जा रही थी और बस में करीब 60 यात्री सवार थे, लेकिन यह बस दुर्घनाग्रस्त हो गई और यह बड़ा हादसा हो गया।
वहीं, हादसे के बाद वहां चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहाैल बन गया। ऐसे में जैसी ही इस हादसे के बारे में पुलिस को सूचना मिली तो सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया।
वहीं, थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। मृतको के नाम, रीना उम्र 22 वर्ष पत्नी सुनील निवासी कुसुम्भी थाना असोथर जिला फतेहपुर, अयांश उम्र 15 माह पुत्र सुनील, सन्तलाला उम्र 67 वर्ष निवासी पन्नोई जिला कौशाम्बी। इसके अलावा अन्य तीन व्यक्तियों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
एसपी देहात रण विजय सिंह के मुताबिक यह बस लुधियाना से रायबरेली जा रही थी। डीसीएम से टकराकर बस पलटकर एक्सप्रेस-वे से नीचे गिर गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो है, जबकि 22 यात्री घायल हो गए। बस में करीब 50 यात्री थे। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और सूचना दी। बिना किसी देरी के यूपीडा की टीम व थाना पुलिस मौके पर पहुंची।







