back to top
1 नवम्बर, 2024
spot_img

…और जब शायराना अंदाज में SSP ने चेताया… सबका पता जानती है पुलिस…” तुम नकाबों में रहो, या किसी नेता के घर में छुपो…कोई बचेगा नहीं, पुलिस सबका पता जानती है…

spot_img
spot_img
spot_img

…और जब शायराना अंदाज में एसएसपी ने कहा, सबका पता जानती है पुलिस…” तुम नकाबों में रहो, या किसी नेता के घर में छुपो…कोई बचेगा नहीं, पुलिस सबका पता जानती है…बात तो बड़ी है। सही भी है। पुलिस के पास सबका हिसाब-किताब है। भले, एक्शन हो ना हो यह दीगर, मगर एक केंद्रीय शांति समिति की बैठक में एसएसपी ने शायराना अंदाज में चेताया तो सबके सब हक्के-बक्के रह गए। पढ़िए पूरी खबर

मामला, रांची का है। यहां दुर्गा पूजा को लेकर रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर दीपक दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू पुलिस

अधीक्षक नगर, अपर जिला दंडाधिकारी रांची राजेश्वरनाथ आलोक सहित संबंधित पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं विभिन्न दुर्गा पूजा समिति एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में एसएसपी सिन्हा ने कहा कि किसी भी छोटी बात को बड़ा न बनने दें, फौरन पुलिस-प्रशासन को मामले की जानकारी दें।

उन्होंने बताया कि पूजा पंडालाें के आसपास मनचलों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही विधि-व्वयस्था संधारण के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।


उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ फोटो, वीडियो और पोस्ट की जानकारी पुलिस को दें। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट की शिकायत के लिए मोबाइल नंबर जारी किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने शायराना अंदाज में चेताते हुए कहा की आंधियां जोर दिखाए तो भी क्या होता है, गुल खिलाने का वादे हब सबा जानती है, तुम नकाबों में रहो या किसी नेता के घर में छुपो कोई बचेगा नहीं पुलिस सबका पता जानती है।

शांति समिति के साथ जिलावासियों से अपील करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट की स्क्रीनशॉट लेकर पुलिस को उपलब्ध कराएं ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

बैठक में विभिन्न पूजा समितियों और शांति समिति के लोग शामिल थे। सभी ने बेहतर व्यवस्था को लेकर अपनी-अपनी बातें रखी। समिति के सदस्यों की ओर से साफ-सफाई, जलापूर्ति, निर्बाध बिजली आपूर्ति, महिला आरक्षियों की प्रतिनियुक्ति, पूजा के समय ड्रॉप गेट

की व्यवस्था का अवलोकन करने समेत कई बातें रखी गईं। वहीं मुस्लिम संगठनों ने दुर्गा पूजा आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि दशकों से हमने आपसी सौहार्द से सभी त्योहार मनाया है। उसको कायम रखते हुए मिल जुलकर दुर्गा पूजा मनाएंगे और जहां जरूरत पड़ी हम साथ रहेंगे।

रांची डीसी ने कहा कि बैठक में आये सभी सुझावों पर अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी बिन्दूओं को नोट डाउन कर लिया गया है, सारी प्रशासनिक तैयारियों को अच्छे तरीके से संपन्न कराया जाएगा।

उपायुक्त ने सभी समितियों से कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण के लिए संवेदनशील जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराते रहें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा जायेगा।

उन्होंने पिछले दिनों हुए जी-20 समेत बड़ों आयोजनों का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार भी शांति समिति, पूजा समितियों, श्रद्धालुओं और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से दुर्गापूजा अच्छे तरीके से संपन्न कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि हर बड़े आयोजनों को हमने टीम भावना के साथ संपन्न कराया है इस बार भी हम एक टीम के रुप में काम करेंगे।

 

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -