सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलटों को चोटें आई हैं लेकिन वे सुरक्षित हैं। सेना के अधिकारी ने ये जानकारी दी है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
रेस्क्यू के लिए टीमों को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जहां ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, वो किश्तवाड़ का काफी दुर्गम इलाका है।
यहां बीते दो-तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही थी। हालांकि सेना की ओर से पता लगाया जा रहा है कि उनकी तबीयत कैसी है। इसके लिए रेस्क्यू की टीमों को रवाना कर दिया गया है।
दुर्घटना के बाद भारतीय सेना, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था। अधिकारियों के मुताबिक, सेना का चीता हेलिकॉप्टर ऑपरेशनल सॉर्टी पर था, तभी उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूट गया।
सेना का कहना है कि वह इस दुर्घटना के पीछे हुए तकनीकी पहलुओं की जांच कर रही है। लेकिन इसको लेकर सवाल खड़े होते हैं कि आखिर वो कौन सी तकनीकि खामियां हैं जिनकी वजह से ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं।