मध्य प्रदेश के सतना में बड़ी रेल दुर्घटना को अंजाम देने की साजिश रची गई। गनीमत रही की ड्राइवर की सूझबूझ से यात्रियों को बचा लिया गया।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
मामला मुंबई-हावड़ा रेलमार्ग के उचेहरा के नजदीक पिपरीकला से कुंदहरी के बीच का है। यहां से महाकौशल एक्सप्रेस (Mahakaushal Express) गुजर रही थी।
तभी रेल से कुछ टकराया, जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोकी तो पाया कि 37 कंक्रीट स्लीपर अनलॉक थे। अज्ञात लोगों ने पटरियों से 158 चाबियां निकाल ली थी।
इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद किसी तरह ट्रेन को आगे बढ़ाया गया और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
जानकारी के अनुसार, मामला मुंबई-हावड़ा रेलमार्ग के उचेहरा के नजदीक पिपरीकला से कुंदहरी के बीच का है। यहां से महाकौशल एक्सप्रेस (Mahakaushal Express) गुजर रही थी।
तभी रेल से कुछ टकराया, जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोकी तो पाया कि 37 कंक्रीट स्लीपर अनलॉक थे। अज्ञात लोगों ने पटरियों से 158 चाबियां निकाल ली थी।
इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद किसी तरह ट्रेन को आगे बढ़ाया गया और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
जानकारी के अनुसार,मुंबई हावड़ा रेल ट्रैक पर सतना उचेहरा स्टेशन के बीच करीब एक किलोमीटर तक पटरियों के स्लीपर से चाबियां निकाल पटरियों से छेड़छाड़ की गई।
इस दौरान अगर तेज रफ्तार ट्रेन गुजरती तो निश्चित तौर पर बड़ा ट्रैन हादसा हो जाता। हावडा मुंबई रेल ट्रैक बहुत बिजी होने के कारण इस ट्रैक पर दिन रात मेल और सुपर फास्ट ट्रेनों की आवाजाही होती रहती है।