Bihar News| Kaimur News| मंत्री आवास के पास गार्ड को हाथ-पैर बांध, बनाया बंधक, अपराधियों ने लूट लिए सैकड़ों बोरी गेंहूअपराधियों ने एक राइस मिल को निशाना बनाते हुए 286 बोरा गेहूं लेकर (Big loot of wheat by taking guard hostage in Kaimur) फरार हो गया है। वारदात मोहनिया थाना क्षेत्र के बघिनी गांव की है। श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह के आवास से महज 300 मीटर की दूरी पर घटित हुई है।
Bihar News| अपराधी गार्ड के हाथ पैर बांधकर डीसीएम ट्रक से लेकर चले गए
जानकारी के अनुसार, अपराधी गार्ड के हाथ पैर बांधकर डीसीएम ट्रक से लेकर चले गए।मोहनिया थाना क्षेत्र के बघिनी गांव में आधा दर्जन से अधिक अपराधी एक राइस मिल के पिछले हिस्से पर सीढ़ी लगाकर चढ़ गए और इसके बाद गार्ड के हाथ पैर बांधकर खेत में ले गए और आराम से मिल में रखे 286 बोरा गेंहू डीसीएम ट्रक से लेकर चलते बने। फिर कुछ दूरी पर गार्ड को साथ ले जाकर मोबाइल छीनते हुए उसे रास्ते पर छोड़ दिया।
Bihar News| बदमाशों की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है
बदमाशों की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। जहां, मोहनिया थाना क्षेत्र के बघिनी गांव में आधा दर्जन से अधिक अपराधी एक राइस मिल के पिछले हिस्से पर सीढ़ी लगाकर चढ़ गए। इसके बाद गार्ड के हाथ पैर बांधकर खेत में ले गए और आराम से मिल में रखे 286 बोरा डीसीएम ट्रक से गेहूं लेकर भाग गए।
Bihar News| मोहनिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया
फिर कुछ दूरी पर गार्ड को साथ ले जाकर मोबाइल छीनते हुए उसे रास्ते पर छोड़ दिया। गार्ड ने इसकी सूचना जल्द ही पुलिस कोदी गार्ड के बयान पर लूट के मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस जांच में जुट गई। मोहनिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि हाथ पैर बांधकर घटना को अंजाम दिया गया है। इसमें लूट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई है।