दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच पर बेरूआ के समीप एक लाइन होटल पर पुलिस ने बड़ी रेड मारी है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस को शराब की बड़ी खेप हाथ लगी है। 24 हजार बोतल जब्त की गई है।
इसकी कीमत एक करोड़ आंकी जा रही है। पूर्वी डीएसपी सहरियार अख्तर और गायघाट थाना अध्यक्ष मोनू कुमार की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है। हालांकि, इस दौरान तस्कर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने क्या किया पढ़िए पूरी खबर दीपक कुमार की रिपोर्ट
गायघाट थाना क्षेत्र के बेरूआ के समीप एक लाइन होटल के समीप एक ट्रक से 7,542 लीटर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को पकड़ा। जब्त शराब की कीमत एक करोड़ आंकी जा रही है। पुलिस ने ट्रक चालक एवं खलासी को गिरफ्तार कर लिया है।डीएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने पीसी के माध्यम से गायघाट थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी।
गिरफ्तार ट्रक चालक और खलासी से हो रही पूछताछ मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच पर बेरूआ के समीप एक लाइन होटल के पास गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस दौरान पुलिस को देखकर ट्रक भागने की कोशिश करने लगा। जिसे थाना अध्यक्ष मोनू कुमार ने पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी ली गई तो 24000 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हई।
कुल 7 हजार 542 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ ट्रक चालक एवं खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार ट्रक चालक बाडमेर जिला के गोरख राम और बजरंग राम के रूप में हुई हैं। गिरफ्तार ट्रक चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है।
ट्रक चालक और खलासी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पूर्वी डीएसपी सहरियार अख्तर ने कहा कि गायघाट थाना अध्यक्ष मोनू कुमार ने और गठित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 7 हजार 542 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ ट्रक चालक एवं खलासी को गिरफ्तार किया गया है। जब्त अंग्रेजी शराब और गिरफ्तार ट्रक चालक एवं खलासी के विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।